पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे तक इस घटना के खिलाफ आवाज उठाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर सलमान खान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपना यूके टूर को स्थगित कर दिया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटना को देखते हुए भारी मन से हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो यूके’ को टालने का फैसला लिया है। हमें पता है कि हमारे फैंस इन शोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस दुख की घड़ी में शो को रोकना ही हमें सही लगा। हम किसी भी तरह की असुविधा या निराशा के लिए दिल से माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’ फैंस ने भी किया एक्टर के फैसले का सपोर्ट यूके टूर को कैंसिल करने की पोस्ट सामने आने के बाद फैंस ने सलमान खान के फैसले की तारीफ की है। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा फैसला।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ ‘द बॉलीवुड बिग वन’ में परफॉर्म करने वाले थे सलमान खान 4 मई को मैनचेस्टर और 5 मई को लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो में परफॉर्म करने वाले थे। इस शो में उनके साथ माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सेनन, सारा अली खान, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल भी हिस्सा लेने वाले थे। कई स्टार्स भी कर चुके हैं अपने इवेंट्स कैंसिल बता दें कि सलमान खान से पहले सिंगर श्रेया घोषाल, बादशाह और अरिजीत सिंह समेत कई स्टार्स भी अपने-अपने इवेंट्स कैंसिल कर चुके हैं। इतना ही नहीं आमिर खान भी अपनी री-रिलीज फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे।
————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
BB-18 विनर करण वीर ने कविता विवाद पर तोड़ी चुप्पी:ट्रोलिंग के बाद उसका असली मतलब समझाया, बोले- नफरत की जंजीर तोड़कर बनाएं बेहतर दुनिया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर पहुंचे अतुल कुलकर्णी:खाली पड़ी फ्लाइट दिखाईं, कहा- हिंदुस्तान की ये जागीर है; टूरिज्म पर पड़े असर पर सेलेब्स की पहल
इंडियन फिल्म से निकाली गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर:पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगा बैन, विवादों के बीच इंडियन दोस्त बादशाह का गाना प्रमोट किया