आमिर खान पहली बार साउथ एक्टर रजनीकांत और नागार्जुन के साथ नजर आएंगे। आमिर अब बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर जल्द ही साउथ की फिल्म कुली में रजनीकांत और नागार्जुन के साथ नजर आने वाले हैं। रजनीकांत की फिल्म कुली काफी बज में है। इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन के अलावा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर उपेंद्र भी नजर आएंगे। उपेंद्र ने फिल्म में आमिर की एंट्री कंफर्म की है। इस फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे। कन्नड़ एक्टर ने बताया आमिर हैं फिल्म का हिस्सा कन्नड़ एक्टर उपेंद्र राव ने हाल ही में अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करते टाइम अपकमिंग फिल्म कुली के बारे में भी बात की। इस दौरान एक्टर ने रजनीकांत के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म कुली में आमिर खान की भी एंट्री होने वाली है। हालांकि वह बस कैमियो रोल में दिखेंगे। रजनीकांत के साथ काम मिलने से खुश हैं उपेंद्र उपेंद्र अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद में थे। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कुली के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने रजनीकांत की वजह से ही फिल्म के लिए हां कही। उन्होंने रजनीकांत को द्रोणाचार्य बताया और खुद को एकलव्य। एक्टर ने कहा, ‘मैंने कुछ और नहीं मांगा। लोकेश (डायरेक्टर) आए और कहानी सुनाई, लेकिन रजनीकांत के साथ खड़े होना ही मेरे लिए काफी है। वो मेरे लिए द्रोणाचार्य हैं। मैं शुक्रगुजार हूं।’ ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म कुली 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कुली में रजनीकांत नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा उपेंद्र राव लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में श्रुति हासन , सत्यराज, सौबिन शाहिर समेत कई कलाकार भी नजर आने वाले हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
समय रैना ने नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाया:बच्चे को ₹16 लाख के इंजेक्शन की जरूरत; सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हम इनसे परेशान
मां के निधन के बाद जैकलीन की पहली पब्लिक अपीयरेंस:एलन मस्क की मां मेय के संग सिद्धिविनायक में माथा टेका, वायरल हुई तस्वीरें
विवादों में शाहरुख खान की पत्नी गौरी का रेस्टोरेंट:इन्फ्लूएंसर का दावा- नकली पनीर परोसा जा रहा, शेफ विकास खन्ना बोले- ये बेहद डरावना है