February 22, 2025
पहली बार लेटेंट शो के विवाद पर बोले समय रैना:कहा लगता है मेरा समय खराब चल रहा है, पर याद रखना मैं समय हूं

पहली बार लेटेंट शो के विवाद पर बोले समय रैना:कहा- लगता है मेरा समय खराब चल रहा है, पर याद रखना मैं समय हूं

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते समय रैना विवादों से घिरे हैं। विवाद के बाद समय ने अपना पहला शो कनाडा में किया। इस शो के दौरान समय ने पहली बार शो के विवाद को लेकर रिएक्शन दिया है। कॉमेडियन ने ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए कहा- लगता है मेरा समय खराब चल रहा है, पर याद रखना मैं समय हूं। पहली बार शो के विवाद पर बोले समय रैना समय रैना फिलहाल अपने स्टैंड-अप शो समय रैना अनफिल्टर्ड के लिए कनाडा टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के एडमॉन्टन में मायर होरोविट्ज थिएटर में परफॉर्मेंस दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, समय ने अपने इस शो में कहा- इस शो पर ऐसे कई मौके आएंगे, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई। समय ने आगे कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं’ समय ने कहा था- मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट वाले मुद्दे पर अभी तक खुलकर बातें नहीं की हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर किया था। समय की पोस्ट में लिखा था- जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू। पुलिस ने भेजा समन हाल ही में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने के मामले में समय रैना को साइबर पुलिस ने समन भेजा था। साइबर पुलिस ने उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने की परमिशन देने से भी इनकार कर दिया था। समय रैना ने विवाद बढ़ जाने के बाद अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए थे। ————————————————– इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… समय रैना बोले थे- लोगों को एंटरटेन करना मेरा मकसद:जैसा मजाक करता हूं, वैसा हूं नहीं; चुटकुलों का कोई और मतलब नहीं होता इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते समय रैना विवादों से घिरे हैं। इसी बीच समय का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे लोगों को सिर्फ एंटरटेन करने के लिए इस तरह का मजाक करते हैं। पूरी खबर पढ़ें….बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.