ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान और इंडिया के पंजाबी कलाकारों में सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। पंजाब के CM भगवंत मान के पाकिस्तान में भुखमरी वाले बयान पर पाकिस्तानी एक्टर और कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा कि पंजाब ने भगवंत मान को CM इसलिए बनाया है, क्योंकि वह उनको सस्ते पड़ते हैं। पाकिस्तान के एक पॉडकास्ट में इफ्तिखार पर्सनल कमेंट पर भी उतर आए और कहा कि CM मान का मुंह कबूतर के खुड्डे जैसा है। ऐसा आदमी तो एक घंटा लेट आ जाए और कारण पूछा जाए तो कहता है कि मैंने किसी के 500 रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने बंदी बना लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पंजाबी एक्टर ने इफ्तिखार ठाकुर के बयान का पलटवार किया। CM मान ने कहा था- पाकिस्तान में भुखमरी है
भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को पंजाब के CM भगवंत मान ने मीडिया के सामने कहा कि पाकिस्तान में भुखमरी है। मैं सबको जानता हूं। मेरे साथ यहां पर लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार तो खुद कहते हैं कि जीत लो हमारा लाहौर। आप ये कहकर आधे घंटे में वापस कर जाओगे कि यहां इतना बुरा हाल है। एक ने तो इतना तक कह दिया था कि लाहौर के साथ कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले तो हो जाएंगे। सिलसिलेवार जानें…कैसे हुई दोनों फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्ट में तकरार पहलगाम अटैक के बाद इफ्तिखार ने कहा-समुद्र से आओगे तो डुबो दिए जाओगे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के टीवी टॉक शो ‘गपशप’ में कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा- ये मैसेज मेरा भारतीयों के लिए है। ठाकुर ने शायराना अंदाज में कहा- फिजाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे। समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे। जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे। 5 मई- बीनू ढिल्लों बोले-हम पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम नहीं करेंगे
पहलगाम हमले के बाद पंजाबी फिल्मों के एक्टर और कॉमेडियन बीनू ढिल्लों ने इफ्तिखार ठाकुर के बयान का जवाब दिया। बीनू ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। बीनू ढिल्लों ने यह भी कहा कि इफ्तिखार ठाकुर को अब पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी दिखाने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वह भी सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा। बीनू ने आगे कहा- पंजाबी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स से भी पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में न लेने का आग्रह किया है। गुरप्रीत घुग्गी बोले-पाकिस्तानी कमेंट करके अपना नुकसान कर रहे
पाकिस्तान और पंजाब के कलाकारों के बीच सोशल मीडिया पर चल रही कमेंटबाजी को लेकर कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की अपने-अपने देश की सेफ्टी करना फर्ज है। सेना लड़े तो बात अलग है। कलाकारों को नहीं लड़ना चाहिए। गलत कमेंट करके पाकिस्तानी आर्टिस्ट अपना ही नुकसान कर रहे हैं। इनके साथ काम तो हम तभी करेंगे न जब कोई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इन्हें साइन करेगा। गुग्गू गिल बोले- आर्टिस्ट से हमेशा अच्छा बोलने की रहती है उम्मीद
पंजाबी सिनेमा के कलाकार गुग्गू गिल ने इफ्तिखार ठाकुर पर कहा कि उनको भारत के खिलाफ इस तरह से नहीं बोलना चाहिए था। कलाकार सबके प्यार से ही बड़ा बनता है। लोग एक कलाकार से हमेशा अच्छा बोलने की ही उम्मीद रखते हैं। जोश-जोश में ही अपने लोगों के सामने ऐसा बोल दिया। इसको किसी ने भी ठीक नहीं समझा। ठाकुर बोले- बब्बू मान ने ऐसे डांटा, जैसे बाप डांटता है
पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने इसी इंटरव्यू के दौरान आगे कहा- मुझे पंजाबी कलाकार बब्बू मान का भी एक मैसेज मिला था। जिसमें उन्होंने मुझे ऐसे डांटा, जैसे कोई बाप अपने सबसे छोटे बेटे को डांट रहा हो। इसकी रिकॉर्डिंग मैंने अपनी गाड़ी में लगाकर 10 बार सुनी। फिर मुझे महसूस हुआ कि बब्बू मान ने पंजाब में किसी शेरनी मां का दूध पिया है, क्योंकि ये उनकी आवाज से झलक रहा था। गांधी मूवी के एक्टर देव खरौड़ बोले- ठाकुर की नाक लंबी, दिमाग छोटा
गांधी मूवी के एक्टर देव खरौड़ ने कहा कि इनको तो जंग से ऊपर उठकर शांति की बात करनी चाहिए थी। क्योंकि जंग में नुकसान किसी और का नहीं, बल्कि लोगों का होता है। ऐसे में अमन की बात करनी चाहिए। कलाकार हमेशा सब का साझा होता है। कलाकार को कभी भी ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे लोगों के मन को ठेस पहुंचे। देव ने कहा कि कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर को भगवान ने सिर्फ नाक ही बड़ा दिया है, मगर दिमाग छोटा दिया है। उन्होंने ऐसे बयान देकर खुद के साथ दूसरे कलाकारों की भी रोजी-रोटी बंद करवा दी। ठाकुर ने इसी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से नाम और पैसा कमाया है। बात बिगड़ी तो ठाकुर ने मांगी माफी
भारत के खिलाफ कमेंट करने के बाद जब पंजाब के कलाकारों ने पाकिस्तानियों के साथ काम करने से मना कर दिया और एक के बाद एक कमेंट करने लगे तो इफ्तिकार ठाकुर ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वह तो पंजाब को भारत का हिस्सा ही नहीं मानते। इसके अलावा यह भी कहा कि पंजाबी कलाकर मेरे बड़े भाई हैं, वे गालियां भी निकाल लें तो कोई बात नहीं। पंजाबी में कहा कि बड्डेयां दियां गालां, घेयो दियां नालां।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर