सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। लेकिन जैसे ही इसकी असल सच्चाई समाने आई तो करीना के फैंस भड़ गए। पाकिस्तान के नाइट क्लब से करीना का डांस वीडियो वायरल दरअसल, इस रेव पार्टी में खुद करीना कपूर नहीं, बल्कि उनके एनिमेटेड अवतार को डांस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर करीना कपूर का एनिमेटेड वीडियो डांस करते हुए चलाया जा रहा है। वीडियो देख भड़के करीना के फैंस जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो करीना कपूर खान के फैंस भड़क उठे। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘डिलीट कर दो, इससे पहले कि करीना देख लें।’, दूसरे ने लिखा, ‘बिल्कुल नहीं, ये तो हमारे आइकन का अपमान है।’, वहीं तीसरे ने लिखा, ‘डिलीट करो।’ यूजर्स ने कसा पाकिस्तान पर तंज वहीं, कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान को लेकर तंज भी कसे। एक ने लिखा, ‘तुम्हारे पास रेव पार्टी के लिए पैसे हैं?’, दूसरे ने कमेंट किया, ‘मुझे लगा था कि तुम लोगों के पास सिर्फ क्रिकेट के लिए पैसे होते हैं।’, एक अन्य ने पूछा, ‘पाकिस्तान में रेव पार्टी कब से होने लगी?’।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन:बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका
रिलेशनशिप पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक मैसेज:आरजे महवश बोलीं- जो आपको वक्त नहीं देते, उनके लिए आप भी बिजी हो जाइए
गोल्डन टेंपल पहुंचे अक्षय कुमार-अनन्या पांडे:माधवन भी रहे साथ, माथा टेका, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास, जालियांवाला बाग भी जाएंगे