भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी नजर आने लगा है। कई भारतीय म्यूजिक कंपनियों ने अपने एल्बम कवर से पाकिस्तानी कलाकारों की तस्वीरें हटा दी हैं। इससे पहले भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया था। ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से हटी मावरा हुसैन की तस्वीर
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के एल्बम कवर में बदलाव किया गया है। पहले इस पर दोनों लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की तस्वीर होती थी। अब सिर्फ हर्षवर्धन राणे की तस्वीर ही नजर आ रही है। मावरा की तस्वीर स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्म से भी हटा दी गई है। ‘रईस’ के पोस्टर पर भी बदलाव, माहिरा खान गायब
सिर्फ सनम तेरी कसम ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म रईस के एल्बम कवर में भी बदलाव किया गया है। पहले इस पर शाहरुख और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दोनों की फोटो थी। अब नए कवर पर सिर्फ शाहरुख खान ही नजर आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस के एल्बम से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की तस्वीर हटा दी गई है। वहीं, फवाद खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया गाना “बुद्धू सा मन” अब भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे म्यूजिक ऐप पर गाने के पोस्टर से फवाद खान की तस्वीर हटा दी गई है। हालांकि, खूबसूरत फिल्म के कवर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उसमें अब भी सोनम कपूर और फवाद खान की तस्वीरें हैं। निर्माता बोले- ‘सरकार का फैसला मानना होगा’
जब HT सिटी ने इस मुद्दे पर सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने कहा, “ये म्यूजिक कंपनी का फैसला है। उन्होंने मुझसे नहीं पूछा। जो सरकार कहेगी, वही सबको मानना पड़ेगा।” ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर हर्षवर्धन राणे-मावरा में जुबानी जंग
इस घटनाक्रम से पहले सनम तेरी कसम के लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हो चुकी है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर को सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं मावरा होकेन ने कायरतापूर्ण कहा था। भारत में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के भारत के लिए ऐसे बोल सुनकर उनके को-स्टार हर्षवर्धन भड़क गए थे। उन्होंने ऐलान कर दिया कि अगर मावरा के साथ सनम तेरी कसम 2 बनी तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे। इस पर मावरा ने ये कहा था कि हर्षवर्धन उनका नाम लेकर हैडलाइन में आने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद हर्षवर्धन ने उन्हें करारा जवाब दिया था। मावरा का पीआर स्ट्रैटजी वाला कमेंट सामने आने के बाद एक्टर ने लिखा था, ये तो पर्सनल अटैक की तरह लग रहा है। सौभाग्य से मेरे पास ऐसी कोशिशों को नजरअंदाज करने के लिए सहनशीलता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टोलरेंस है। आगे हर्षवर्धन ने लिखा था, एक किसान अपनी फसल से फिजूल खपरतवार निकालता है, इसके लिए उस किसान को किसी पीआर टीम की जरुरत नहीं होती। इसे जनरल नॉलेज कहते हैं। मैंने बस पार्ट 2 (सनम तेरी कसम) से हटने की बात कही। मैं अपने देश के कार्यों को कायरतापूर्ण कहने वाले व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं। उनकी स्पीच में काफी नफरत और पर्सनल कमेंट्स हैं। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उन्हें नाम से पुकारने का सहारा नहीं लिया। एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखता हूं। जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद? पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण और शर्मनाक कहा था। इसके जवाब में बिना मावरा का नाम लिखे हर्षवर्धन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मैं सभी कलाकारों और इंसानों की इज्जत करता हूं। वो चाहे इस देश, केन्या और यहां तक की मंगल ग्रह के क्यों न हों। लेकिन मेरे देश के बारे में इस तरह का अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं है। मैं किसी को अपने गर्व और परवरिश को कुचलने की इजाजत नहीं दूंगा। अपने देश के लिए खड़ा होना अच्छी बात है लेकिन दूसरे देश के लिए नफरत भरी बातें, अपमानजनक कमेंट करना सही नहीं है।’ दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘जैसी स्थिति है और मेरे देश पर जैसे कमेंट पढ़ने को मिले हैं, उसके बाद मैंने तय किया है कि अगर पिछली कास्ट के साथ दोबारा काम करना हुआ तो मैं सनम तेरी कसम-2 का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं बहुत इज्जत से इनकार कर दूंगा।’ मावरा ने हर्षवर्धन की इस पोस्ट के जवाब में लिखा था, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूं, दुखद कहूं या मजाकिया… जिससे मुझे उम्मीद थी कि उसमें थोड़ी बहुत समझ होगी, वह गहरी नींद से उठा है और वो भी एक PR स्ट्रेटजी के साथ। अपने आसपास देखो, क्या हो रहा है! हम सबने धमाकों की आवाजें सुनी हैं, मेरे देश में मासूम बच्चे एक कायराना और नाजायज हमले में मारे गए, निर्दोष जानें चली गईं। हमने बार-बार शांति बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी जब हमारी सेना ने जवाब दिया तो आपकी तरफ अफरा-तफरी मच गई। जब हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं, तब तुम्हारे पास कहने को बस एक PR बयान है, सिर्फ ध्यान खींचने के लिए? कितनी शर्म की बात है’ आगे मावरा ने लिखा, मैंने हमेशा जिनके साथ काम किया, उनका आदर, प्यार और शुक्रिया अदा किया है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था और मैंने हां कहा। मैं कभी भी नफरत नहीं फैलाऊंगी, जैसे तुमने अभी किया है। ऐसे नाजुक समय में इस तरह की घोषणाएं करना, यह न केवल शर्मनाक है बल्कि अजीब भी है, तुम्हारी भूख और बेताबी साफ नजर आती है। हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं, 2 परमाणु ताकतें आमने-सामने हैं। यह वक्त फिल्मों की चर्चा करने का नहीं है, एक-दूसरे पर तंज कसने का नहीं है, या किसी को नीचा दिखाने का नहीं है। यह सिर्फ तुम्हारी संवेदनहीनता और अज्ञानता को दिखाता है। लगता है, तुम्हारे यहां सिर्फ मीडिया ही नहीं, तुम भी होश खो बैठे हो। मावरा ने कहा था, ‘अगर मेरी 9 साल पुरानी पहचान और इज्जत को मिटा कर, मेरा नाम इस्तेमाल कर के तुम्हें हेडलाइंस मिल रही हैं, तो शायद तुम गलत लोगों से घिरे हो। युद्ध जैसी गंभीर स्थिति का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए करना, यह बिलकुल गलत है। इतनी जानें गईं, ये वक्त बहुत नाजुक है। तुमने अपनी गरिमा यूं ही गंवा दी। मैं अपने देश के सैनिकों और दोनों तरफ के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं, न कि इस सोच में डूबी हूं कि मेरी अगली फिल्म क्या होनी चाहिए। भगवान करें सबको समझ आए, मेरे लिए मेरा देश सबसे ऊपर है, पाकिस्तान जिंदाबाद।’ बताते चलें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। हाल ही में मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर-सीजफायर पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी:लिखा- कुछ बहादुर लोग अपनी जान के बदले हमें नींद दे रहे थे, लोग बोले- अब कवर अप मत करो
PM मोदी के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड:ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन के बाद कंगना ने बताया महान नेता, आमिर और सुनील शेट्टी ने भी किया रिएक्ट
जेल में बंद कनाडियन रैपर पर हुआ जानलेवा हमला:14 बार चाकू मारी, दोनों फेफड़े डैमेज, सिंगर मेगन को गोली मारने के आरोप में जेल में बंद हैं