पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता गया। हालांकि, हाल ही में हुए सीजफायर के बाद हालात में कुछ हद तक सुधार देखने को मिला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी कलाकारों का सपोर्ट करती नजर आईं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन एक इवेंट से निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान जब उनसे फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर हो रहे विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, मुझे इतना सब तो नहीं पता है, लेकिन मैं बस इतना जानती हूं कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है और होनी भी नहीं चाहिए। एक्ट्रेस ने आगे कहा, एक स्पोर्ट्स और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है, जहां पर क्रिएटिविटी आजादी से जन्म लेती है। ऐसे में इसके लिए कोई सरहद नहीं होनी चाहिए। सपोर्ट के बाद एक्ट्रेस हुईं ट्रोल जैसे ही एक्ट्रेस का यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा, ‘यहां एक डिसलाइक का बटन भी होना चाहिए था।’, दूसरे ने टिप्पणी की, ‘बहन, तुम भी वहीं जाकर काम कर लो।’, वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं अब बॉलीवुड की फिल्में देखना ही बंद कर दूंगा।’, इसके अलावा भी कई लोगों ने अभिनेत्री की आलोचना की। बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर