बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनोट ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों से भरा घटिया देश बताया। कंगना ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक खबर को शेयर किया. जिसमें लिखा था, ‘क्या लश्कर-ए-तैयबा शामिल था या नहीं?’: पहलगाम हमले को लेकर UNSC की बैठक में पाकिस्तान से कड़े सवाल पूछे गए, परिषद ने ‘झूठे झंडे’ वाली कहानी को खारिज किया।’ कंगना ने इस रिपोर्ट को लेकर अपनी स्टोरी में लिखा, ‘ब्लडी कॉकरोच…, आतंकवादियों से भरा दुष्ट, बदतमीज देश… दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाना चाहिए।’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की थी। भारत ने अपने S-400 डिफेंस सिस्टम से इन हमलों को नाकाम कर दिया। इस पर भी कंगना रनोट ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। कंगना रनोट ने जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन अटैक का एक वीडियो शेयर कर उसके साथ लिखा था, ‘जम्मू को निशाना बनाया गया। भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया। मजबूत बने रहो जम्मू।’ कंगना रनोट ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी दी थी प्रतिक्रिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कंगना रनोट ने कहा था, ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को निष्प्रभावी कर दिया गया। नया भारत। संजय दत्त ने भारतीय सेना के साहस की तारीफ की
वहीं, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना के साहस और समर्पण की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान शेयर किया। संजय दत्त ने एक्स पर लिखा, ‘हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब और सहन नहीं किया जाएगा। हम जवाब देंगे, न झिझक के साथ, बल्कि पूरी ताकत और अडिग दृढ़ता के साथ। दुनिया को समझना चाहिए, हमारी लड़ाई किसी देश या किसी समुदाय से नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों से है जो डर, अराजकता और विनाश पर पलते हैं। कोई संदेह नहीं होना चाहिए, इस बार हम पीछे नहीं हटेंगे। ये आतंकवादी डरपोक हैं, जो हिंसा के पर्दे के पीछे छिपते हैं। वे अंधेरे में हमला करते हैं, लेकिन उन्हें यह सीखना होगा कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुका नहीं करता। जब भी वे हमें तोड़ने की कोशिश करते हैं, हम और मजबूत होकर उठते हैं। हमारी एकता, हमारा उत्साह, और हमारा संघर्ष करने का इरादा उनके नफरत से कहीं ज्यादा मजबूत है।’ संजय दत्त ने आगे ये भी लिखा, ‘मुझे अपनी सेनाओं पर गर्व है। वे सीमा पर डटे रहते हैं, निडर और एकाग्र रहते हुए, हर आतंकवादी हमले का साहस और जोश के साथ जवाब देते हैं। वे सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं कर रहे, बल्कि हर बच्चे के सपने, हर परिवार की शांति और इस राष्ट्र की आत्मा की रक्षा कर रहे हैं। वे असली नायक हैं, और मैं उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने ये भी कहा, ‘यह सिर्फ उनकी लड़ाई नहीं है। यह हमारी लड़ाई है। नागरिक के रूप में, हमें एकजुट होना होगा। हम डरने वाले नहीं हैं। यह लड़ाई आज खत्म नहीं हो सकती। लेकिन हमारी ताकत, हमारी दृढ़ता और हमारी एकता सशक्त हैं। हम तैयार हैं और जरूरत पड़ी तो हर संभव तरीके से सेवा करेंगे। हम एक हैं। हम मजबूत हैं। और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक शांति बहाल नहीं होती और न्याय नहीं मिलता।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
भारत को कायर कहने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के हर्षवर्धन:सनम तेरी कसम 2 में साथ काम करने से इनकार, बोले- ‘अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं’
महंगी टिकट का फायदा उठा रहे हैं OTT प्लेटफॉर्म्स:ओटीटी बनाम थियेटर बहस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- ‘सस्ती टिकटें ही पब्लिक को सिनेमा हॉल लाएंगी
विशाल मिश्रा ने तुर्की का किया बहिष्कार:पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर जताई नाराजगी, बोले- अब न वहां कॉन्सर्ट करूंगा और न ही छुट्टियां मनाऊंगा