दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पापा की यादें शेयर करते हैं। लेकिन कुछ लोग उन पर ये इल्जाम लगाने लगे कि वो अपने पापा की मौत को अपने करियर का सहारा बना रहे हैं। अब अपनी नई फिल्म ‘लॉगआउट’ के प्रमोशन के दौरान बाबिल ने इस बात पर खुलकर जवाब दिया है। बाबिल ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘कुछ लोगों ने कहा कि मैं पापा की मौत को यूज कर रहा हूं बॉलीवुड में एंट्री के लिए। अगर ऐसा होता, तो क्या मैं आज भी रोज ऑडिशन दे रहा होता? सच ये है कि हम पर उस वक्त जितना प्यार बरसा, उसे लौटाना मेरा फर्ज था। मैंने सिर्फ वो मोहब्बत शेयर की जो लोग हमें दे रहे थे। मैंने बस उस प्यार को सम्मान दिया।’ एक्टर ने आगे कहा कि जब पापा का निधन हुआ, तो उनकी पूरी दुनिया बदल गई। अचानक लोग उन पर ध्यान देने लगे। वो उस वक्त इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्हें याद है कि जब इरफान खान की बॉडी हॉस्पिटल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाई जा रही थी, तब कोविड के बावजूद रास्ते पर लोग खड़े थे। कोई रो रहा था, कोई चुपचाप सलाम कर रहा था। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘तब समझ में आया कि ये सिर्फ मेरा गम नहीं है। ये करोड़ों लोगों का दुख है, जो पापा को प्यार करते थे। मैंने उनके बारे में पोस्ट इसलिए की क्योंकि मुझे लगा कि यही तरीका है उन्हें जिंदा रखने का – उन लोगों के लिए, जो उन्हें सच में याद करते हैं।’ बता दें, साल 2022 में बाबिल ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’ से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी थीं और डायरेक्शन अन्विता दत्त का था। फिल्म को म्यूजिक, कैमरा वर्क और एक्टिंग के लिए खूब तारीफ मिली। इसके बाद वह ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए। फिल्म में जूही चावला भी थीं। अब उनकी नई फिल्म ‘लॉगआउट’ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। ये एक साइबर थ्रिलर है, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और स्मार्टफोन एडिक्शन की दुनिया दिखाती है। बाबिल इसमें एक डिजिटल क्रिएटर का रोल कर रहे हैं जो इंटरनेट की चकाचौंध में फंसकर धोखे के जाल में उलझ जाता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर