January 19, 2025
पूजा पांडे ने बहन शालिनी को बताया इंस्पिरेशन:कहा वह घर से भागकर मुंबई नहीं आती, तो मेरा इंडस्ट्री में आना मुश्किल था

पूजा पांडे ने बहन शालिनी को बताया इंस्पिरेशन:कहा- वह घर से भागकर मुंबई नहीं आती, तो मेरा इंडस्ट्री में आना मुश्किल था

तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में अर्जुन रेड्डी की प्रेमिका प्रीति का किरदार निभाकर शालिनी पांडे दुनिया भर में मशहूर हुईं। शालिनी पांडे यशराज की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकी हैं। शालिनी पांडे की छोटी बहन पूजा पांडे ने भी बड़ी बहन के नक्शे कदम चलते हुए एक्टिंग प्रोफेशन को चुना। पूजा पांडे भी नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह के साथ फिल्म ‘कोट’ और विनीत कुमार सिंह के साथ ‘सिया’ में काम कर चुकी हैं। पिछले दिनों पूजा पांडे ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पूजा पांडे ने बताया कि अगर बड़ी बहन शालिनी पांडे घर से भागकर मुंबई नहीं आई होती, तो उनके लिए इंडस्ट्री में आना आसान नहीं होता। पढ़िए पूजा पांडे से बातचीत के प्रमुख अंश… बहन घर से भागी पेरेंट्स ने बात बंद कर दी मिडिल क्लास फैमिली में अभी भी एक्टिंग प्रोफेशन को अच्छा नहीं माना जाता है। पूजा पांडे कहती हैं- हम मिडिल क्लास फैमिली से हैं। एक्टिंग के बारे में सपने देखना ही बहुत बड़ी बात थी। पापा चाह रहे थे कि बड़ी बहन इंजीनियर बने, लेकिन उसका मन इंजीनियरिंग में नहीं था। पापा उसके एक्टिंग प्रोफेशन के खिलाफ थे। दीदी घर से भागकर मुंबई आ गई। रिश्तेदार तरह- तरह की बातें करते थे। पेरेंट्स ने दीदी से बात करनी बंद कर दी थी। जब दीदी की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ रिलीज हुई तब पेरेंट्स को लगा कि वो सही रास्ते पर है। दोनों बहनों ने साथ हीरोइन बनने का सपना देखा बचपन में दोनों बहनों को हीरोइन बनने की धुन सवार थी। पूजा पांडे कहती हैं- मैं श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और तब्बू से बहुत इंस्पायर हूं। उनकी बचपन में सारी फिल्में देखती थी। उस समय यह नहीं पता था कि एक्टर क्या होता है। हम दोनों बहनें हीरोइन बनने के बारे में सोचती थी। सपने देखने का तो सबको अधिकार है। हम दोनों बहने आईने के सामने एक्टिंग करते रहते थे। मेरी बड़ी बहन करीना कपूर बनती थी और मैं करिश्मा कपूर बनकर एक्टिंग करती थी। थिएटर करने से पहले पापा ने रखी थी शर्त पूजा पांडे के पिता चंद्र भूषण पांडे गन गैरेज फैक्ट्री में ऑफिसर थे, जहां पर तोपें बनती हैं। अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं। पूजा पांडे ने कहा- मेरे पापा के दोस्त थिएटर ग्रुप चलाते थे। बड़ी बहन ने थिएटर जॉइन करने की इच्छा जाहिर की तो पापा ने शर्त रखी कि इससे पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं होनी चाहिए। अगर अच्छे नंबर नहीं आए तो थिएटर छुड़वा दूंगा। उस लालच में वो अच्छे नंबर लाती थी। बहन ने थिएटर जॉइन किया तो मैंने भी कर लिया, लेकिन पापा ने मेरे सामने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी। मां से सीखा क्लासिकल डांस पूजा की मां माया पांडे शादी से पहले संगीत की प्रोफेसर थीं। शादी के बाद नौकरी छोड़ दी और घर पर बच्चों को नृत्य और संगीत सिखाती थी। पूजा पांडे कहती हैं- मैंने भी क्लासिकल डांस सीखा। मुंबई आने के बाद कर्नाटक में डांस शो के लिए गई थी। तब मुझे फिल्म ‘कोट’ के लिए फोन आया था कि फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। जैसे ही मैंने सुना कि फिल्म में संजय मिश्रा हैं। तुरंत हां कर दी। बहन ने मां की तरह ट्रीट किया पूजा पांडे की बहन को साउथ में बड़ा मौका मिल चुका था। पूजा कहती हैं- इंडस्ट्री में बड़ी बहन के पहले आने से मेरे लिए रास्ते आसान हो गए। बहन को साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में काम मिल चुका था। मैं जब मुंबई आई तो घरवालों को ऐतराज नहीं था। मैं 2017 के लास्ट में आई और मुझे 2018 में ही पहली फिल्म ‘कोट’ मिल गई थी। बहन का मुंबई में बहुत सपोर्ट मिला। मां की तरह उन्होंने ट्रीट किया। शुरुआत के दो साल तक उनके ही साथ ही रुकी। फिल्म ‘सिया’ मिलने के दरम्यान मैंने सोच लिया कि मुझे अकेले रहना है। उसके बाद मैंने अलग रहने का फैसला किया। बहन को छोड़कर अकेले रहने का एक कारण था पूजा पांडे कहती हैं- मैंने अपनी बहन की जर्नी देखी थी। उसके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं। मैंने इसलिए अकेले रहने का फैसला किया ताकि मुझे अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो सके। बहन ने रोका, लेकिन अलग रहकर अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाना चाहती थी। हालांकि, अभी हम दोनों साथ रहते हैं। फिल्म ‘द बर्ड’ में आएंगी नजर पूजा पांडे की वेब सीरीज ‘गुटर गू सीजन 2’ हाल ही में रिलीज हुई है। पूजा कहती हैं- मेरी फिल्म ‘द बर्ड’ आएगी, जिसमें मेरा काफी मैच्योर किरदार है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.