बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट ने ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक की है। दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐश ने जहां रेड वन पीस में रैंप वॉक की। वहीं आलिया यहां मैटेलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था। ऐश ने सभी को नमस्ते किया
इवेंट में ऐश्वर्या ने लरहराते हुए बालों के साथ एंट्री ली। उन्होंने रैंप वॉक खत्म करके सभी को नमस्ते किया। इवेंट में ऐश ‘ब्रिजर्टन’ फेम एक्ट्रेस सिमोन एशले, ईवा लोंगोरिया और कैमिला कैबेलो के साथ बातचीत करती नजर आईं। आलिया ने एंडी मैकडॉवल के साथ रैंप वॉक की
दूसरी तरफ आलिया ने यहां अमेरिकन एक्ट्रेस एंडी मैकडॉवल के साथ रैंप वॉक की। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट के कई फोटोज शेयर किए। वर्कफ्रंट पर जहां ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ थीं। वहीं आलिया जल्द ही फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। फिल्म 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… शादी की अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं ऐश्वर्या राय:तलाक की अफवाहों के बीच वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- अब सब ठीक है बीते कुछ समय से खबरें हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ये कपल जल्द ही तलाक ले सकता है। इसी बीच ऐश्वर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। पूरी खबर यहां पढें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं
सलमान ने नहीं की थी ऐश्वर्या की हमशक्ल की सिफारिश:फिल्म में स्नेहा की कांस्टिग को लेकर अर्पिता ने दिया था सुझाव, डायरेक्टर्स ने किया खुलासा
विराट कोहली के रिटायरमेंट ने निराश हुए जावेद अख्तर:कहा- ये प्रीमैच्योर रिटायरमेंट है, अनुरोध करता हूं वो इस फैसले पर फिर विचार करें