एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बुधवार को निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में मौत की वजह सुसाइड सामने आ रही है। अनिल अरोड़ा 62 साल के थे। पिता की मौत से मलाइका सदमे में हैं। 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पेरेंट्स के बारे में बात की थी। 11 साल की थीं मलाइका जब हुआ पेरेंट्स का तलाक मसाला मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था कि बचपन में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे क्योंकि उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। मलाइका पेरेंट्स के सेपरेशन के वक्त 11 साल की थीं। वहीं उनकी बहन अमृता की उम्र केवल 6 साल थी। मलाइका ने पेरेंट्स के सेपरेशन के बारे में कहा था, मम्मी-पापा के तलाक के बाद भी मेरा और मेरी बहन का बचपन अच्छा था लेकिन आसान नहीं था। वो समय काफी उतार-चढ़ाव भरा था। खासकर फाइनेंशियली बहुत मुश्किल था। हमने काफी फाइनेंशियल प्रॉब्लम झेली हैं मलाइका ने आगे कहा था, उस दौरान मेरी मां को मैंने अलग चश्मे से देखा। वो पूरी तरह से इंडिपेंडेंट थीं। उन्होंने अपने दम पर हमें पाल पोसकर बड़ा किया। उनसे ही मुझे इंडिपेंडेंट रहने और अपनी शर्तों पर लाइफ जीने की सीख मिली। उसी दौरान मुझे ये सीख भी मिली कि मुझे मरते दम तक खुद के लिए काम करना होगा। मैं कोई चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई थी और न ही हमारे पास बहुत ज्यादा पैसे थे। हम वर्किंग क्लास माहौल में पले-बढ़े थे इसलिए मेरे लिए जरुरी था कि मैं अपने पैरों पर खड़ी होकर खुद को फाइनेंशियली सिक्योर करूं। यहां तक कि जब मेरी शादी हुई तब भी मैंने काम करना बंद नहीं किया और अपनी जरूरतों के लिए पति के पैसों पर भी निर्भर नहीं रही।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर