बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में आर्मी वीमेंस वेलफेयर एसोसिएशन के एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने न सिर्फ इस इवेंट से इमोशनल पोस्ट शेयर की है, बल्कि शहीदों की पत्नियों के लिए 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दान की है। प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, जैसे ही मैं इंडियन आर्मी के साउथ वेस्टर्न कमांड के ऑडिटोरियम में पहुंची, मैंने हर जगह आर्मी ऑफिसर्स और जवानों के पोस्टर देखे, जिन्होंने वीरता के अवॉर्ड जीते हैं। कुछ ने इस देश के लिए अपनी जान दे दी और कुछ युद्ध के मैदान से जख्मों के निशान लेकर लौटे। ये पति, बेटे, भाई और पिता थे। वे हमारे सशस्त्र बलों का हिस्सा हैं और उन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया। आगे प्रीति लिखती हैं, हम उन्हें कभी जान नहीं पाएंगे। कई उन्हें कभी नहीं सुन सकेंगे या उनके बारे में नहीं सोच पाएं, याद नहीं कर सकेंगे। शायद हम बातचीत में उनका जिक्र करेंगे, उनकी वीरता की तारीफ करेंगे और फिर अपने जीवन में लौट जाएंगे। ये दुखद सच्चाई और जोर से लगती है जब मैं इवेंट में पहुंचकर अपने चेहरे में हंसी लाने की मशक्कत करती हूं। इस इवेंट में मैं उन महिलाओं से मिली जो इन पुरुषों को हर दिन और हर पल याद करती हैं। मैं उनके बच्चों से मिली और मैंने उनकी मुस्कान देखी। कोई शिकायत नहीं थी और कोई आंसू नहीं थें। बस गर्व, ताकत और बलिदान था। आखिर में प्रीति ने लिखा, मैं आपकी सेवा और आपके बलिदान के लिए धन्यवाद कहने के लिए एक छोटा सा योगदान लेकर आई थी। मैं चाहती थी कि उन्हें पता चले कि उन्हें भुलाया नहीं गया है और हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। मैं जानती हूं कि मेरा देश सुरक्षित हाथों में है जब तक ऐसे हीरो हमारी रक्षा कर रहे हैं। मैंने अपना काम कर दिया है मैं दिल से आशा करती हूं कि आप सभी किसी तरह हमारी सेना के परिवारों के लिए फंड दें।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर