May 13, 2025

प्रेमानंद महाराज से मिले विराट-अनुष्का:15 मिनट बात की, नाराजगी की खबरों के बीच साथ विराट के संन्यास पर एक्ट्रेस ने कहा- तुम्हारे आंसू किसी ने नहीं देखे

क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। नाराजगी की खबरों के बीच अब कपल ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है। वहीं दूसरी तरफ अनुष्का ने विराट के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है। मंगलवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन के केली कुंज आश्रम में स्पिरिचुअल गुरू प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। दोनों ने 15 मिनट तक प्रेमानंद महाराज से बात की और आश्रम में करीब ढाई घंटे रहे। विराट और अनुष्का दोनों ही प्रेमानंद महाराज के फॉलोवर्स हैं और इससे पहले 2 बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पिछली मुलाकात इसी साल 10 जनवरी को हुई थी। इससे पहले वो 4 जनवरी 2023 को भी प्रेमानंद महाराज से मिले थे। पिछली दोनों मुलाकातों में वो बच्चों वामिका और अकाय को साथ ले गए थे। अनुष्का ने विराट के संन्यास पर लिखी भावुक पोस्ट विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का ने स्टेडियम से उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ लिखा था, हर कोई रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करता है, लेकिन मुझे वो आंसू याद हैं, जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी और वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट के गेम को दिया। मैं जानती हूं कि आपने इसे कितना कुछ दिया है। हर एक टेस्ट सीरीज के बाद आप ज्यादा समझदार और विनम्र हुए और आपको यूं बदलते देखना मेरे लिए प्रिविलेज है। आगे अनुष्का ने लिखा है, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने दिल की सुनी और तो मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि लव आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है। अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद विराट से नाराज थीं अनुष्का कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की थी। इसके बाद दोनों के नाम जोड़े जाने लगे थे। चर्चा में आने के बाद विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी थी कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंट्रैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। इसके ठीक बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली को इग्नोर करती दिखीं। ऐसे में हर किसी ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कपल के बीच नाराजगी चल रही है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.