January 21, 2025
प्रोड्यूसर वाशु भगनानी लंदन फरार, नेटफ्लिक्स से जुड़ा है मामला:डायरेक्टर अली अब्बास पर लगाया था फंड्स के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज कराई थी पुलिस कम्प्लेन

प्रोड्यूसर वाशु भगनानी लंदन फरार, नेटफ्लिक्स से जुड़ा है मामला:डायरेक्टर अली अब्बास पर लगाया था फंड्स के दुरुपयोग का आरोप, दर्ज कराई थी पुलिस कम्प्लेन

पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने डायरेक्टर पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर्स ने यह शिकायत 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फाइल करवाई थी। दैनिक भास्कर ने इस मामले में दोनों पक्षों से बात करने की कोशिश की पर अभी तक दोनों ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। बीएन तिवारी बोले- वाशु लंदन फरार हुए
वहीं जब हमने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी से इस मामले पर बात की तो उन्होंने बताया कि वाशु ने अली के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी लेकिन यह FIR दर्ज हुई नहीं। इसी बीच बीएन तिवारी ने नया खुलासा करते हुए बताया कि वाशु का नेटफ्लिक्स के साथ कुछ लेन देन का मामला उजागर हुआ है जिसके बाद वो लंदन फरार हो गए। तिवारी ने कहा कि वाशु ने नेटफ्लिक्स से फिल्म ‘BMCM’ के लिए कुछ पैसे ले लिए थे पर आगे कुछ मामला हुआ जिसके बाद वाशु भाग गए। वाशु ने अली का 7.3 करोड़ का पेमेंट अटकाया
इससे पहले दैनिक भास्कर ने अपनी पड़ताल में पाया था कि वाशु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। अली ने वाशु के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट्स तले फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया था, जिसका पेमेंट उन्हें अब तक नहीं मिला है। अली अब्बास ने इसे लेकर डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। अली ने कहा- मामला एसोसिएशन के पास है
जब हमने इस मामले में अली अब्बास जफर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा- देखिए, यह मैटर डायरेक्टर एसोसिएशन के पास है। अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता। ये कहते हुए उन्होंने फोन रख दिया। वहीं अली से जुड़े एक करीबी सोर्स ने कहा- अली नहीं चाहते कि यह बात अभी बाहर आए। उन्हें डर है कि अगर यह बात बाहर आई तो उनका पेमेंट फंस सकता है। वाशु बोले- ये सभी फिजूल आरोप
इस मामले पर भास्कर ने वाशु भगनानी का भी पक्ष जानने की कोशिश की। वाशु ने कहा- अगर आपको कोई प्रूफ मिलता है, तो आगे बढ़िए। वरना उन लोगों के खिलाफ खबर छापिए जो ऐसे फिजूल के आरोप लगा रहे हैं।’ बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब वाशु के खिलाफ पेमेंट ना करने की शिकायत की गई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हाे चुका है। ये रहे कुछ मामले.. क्रू मेंबर्स के 65 लाख भी नहीं चुकाए थे
जुलाई 2024 में भी वाशु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। उसने जब वाशु पर दबाव बनाया तब पिछले महीने अगस्त में उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे चुकाए थे। डायरेक्टर टीनू देसाई के 27 लाख नहीं चुकाए
इसके अलावा वाशु ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर टीनू देसाई के भी 27 लाख रुपए नहीं चुकाए हैं। मिशन रानीगंज पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट की भी भरपाई नहीं कर पाई थी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… वासु भगनानी पर आरोप- डायरेक्टर के 7 करोड़ रोके:विवेक अग्निहोत्री ने नहीं दिए 1 लाख; सिने एसोसिएशन बोला- फीस फंसाते हैं प्रोड्यूसर्स जुलाई 2024 में देश के नामी फिल्ममेकर वासु भगनानी को लेकर खबर आई कि उन्होंने अपनी फिल्म में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के 65 लाख रुपए नहीं चुकाए। इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) को बीच में आना पड़ा। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.