May 29, 2025

फराह खान ने उड़ाई थीं रवीना-करिश्मा के झगड़े की खबरें:एक्ट्रेस ने आड़े हाथों लेकर पूछा- मैंने कब झगड़ा किया; सेट पर एक-दूसरे को विग से मारा था

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कुछ सालों पहले करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि फिल्म आतिश के सेट पर करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को विग से मारने लगी थीं। अब सालों बाद रवीना टंडन ने फराह खान को इस झगड़े की खबर फैलाने पर आड़े हाथों लिया है। दरअसल, हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए रवीना टंडन के घर पहुंची थीं। दोनों ने साथ में कुकिंग की फिर आखिर में बातचीत के दौरान फराह ने फिर रवीना और करिश्मा के झगड़े की बात छेड़ दी। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि रवीना और मैंने एक गाना शूट किया था, ये कहते हुए फराह रुक गईं और फिर उन्होंने कहा, पता नहीं मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। इतने में रवीना ने उनकी बात काटते हुए कहा, नहीं, मैं बताती हूं। सब जगह आपने जाकर बोला था कि झगड़ा हो रहे थे। हम लोगों के कौन से झगड़े हो रहे थे? ये सुनकर फराह खान ने कहा, ये सच है। इस पर रवीना ने कहा, मैंने क्या झगड़ा किया। मैं तो अपना कर रही थी। मैं अपनी डांसर्स लड़कियों के साथ बैठी थी। हम लोग कुछ कुछ जोक सुना रहे थे। वो लोग नॉन वेज जोक्स सुना रहे थे। आगे उन्होंने कहा, हम लोग भी बच्चे थे न उस समय। फराह ने कहा, हम भी 20-21 साल के ही थे। आगे रवीना ने कहा, ये स्कूल, क्लासरूम पॉलिटिक्स थे, हम लोगों को फेस करना पड़ा। सेट पर बंद थी रवीना- करिश्मा की बातचीत रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का झगड़ा अजय देवगन की वजह से हुआ था। दोनों ही अजय को पसंद करती थीं। उस समय रवीना के लिए अजय देवगन ने करिश्मा से ब्रेकअप कर लिया था। यही वजह थी कि दोनों के बीच कैटफाइट चलती थी। आतिश फिल्म के सेट पर हुए इस झगड़े के बाद जब दोनों ने फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग की तो दोनों की बात बंद थी। जबकि फिल्म में दोनों ने बेस्टफ्रेंड्स का रोल किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.