भारत में लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन जैसे ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की नई फिल्म अबीर गुलाल का टीजर सामने आया तो विवाद खड़ा हो गया। हालांकि, अब एक के बाद एक बॉलीवुड सितारे फवाद की वापसी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में सुष्मिता सेन ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है। दरअसल, सुष्मिता सेन हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान जब उनसे फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर हो रहे विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, मुझे इतना सब तो नहीं पता है, लेकिन मैं बस इतना जानती हूं कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है और होनी भी नहीं चाहिए। सुष्मिता सेन ने आगे कहा कि एक स्पोर्ट्स और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है, जहां पर क्रिएटिविटी आजादी से जन्म लेती है। ऐसे में इसके लिए कोई सरहद नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सनी देओल और अमीषा पटेल भी फवाद खान को सपोर्ट कर चुके हैं। सेनी देओल ने कहा था कि वह पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहते, क्योंकि वहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं। हम एक्टर हैं, हम दुनिया के हर कोने के लोगों के लिए काम करते हैं। कोई देखे या ना देखे, हम सबके लिए हैं। उन्होंने आगे कहा था आज की दुनिया ग्लोबल हो गई है। हमें और देशों को जोड़ना चाहिए। यही सही तरीका है।’ वहीं, अमीषा पटेल ने कहा था कि हम हर एक्टर और म्यूजिशियन का स्वागत करते हैं। ये हमारी संस्कृति है। आर्ट को हम आर्ट की तरह ही देखते हैं और उसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें.. बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में आठ साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आज (1 अप्रैल) रिलीज हुआ है, जिसे लेकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। हालांकि, जैसे ही फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सामने आई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज न करने की धमकी दी है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हार्दिक-नताशा के बेटे के साथ खेलते दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड:रैंप वॉक पर मां को चीयर करते नजर आए अगस्त्य, फैशन वीक में दिखा एक्ट्रेस का जलवा
Fact Check: बिग बॉस को नहीं है कोई खतरा:एंडेमोल ही करेगा अगला सीजन प्रोड्यूस; ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ से कर सकता है किनारा
100 साल बाद ऑस्कर में मिला स्टंट आर्टिस्ट्स को सम्मान:राजामौली बोले- RRR का एक्शन सीन भी दिखाया गया, ये पल बहुत खास रहा