मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेश जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई से लीलावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 79 साल के फिल्ममेकर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें ICU में रखा गया है। फिल्ममेकर से जुड़े करीबी सूत्रों ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की है। सूत्र की मानें तो आज शाम को सुभाष घई को भर्ती किया गया है। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। वो बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक शानदार निर्देशक के रूप में स्थापित किया। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। सुभाष घई हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता निर्देशक हैं। सुभाष घई ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीबन 16 फ़िल्में लिखीं और निर्देशित की। जिनमे से 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉक-बस्टर हिट साबित हुई। साल 2006 में उन्हें सामाजिक फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया। सुभाष घई ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा दशक देखा है। उनकी कोशिश रही है कि वो कभी एक तरह की फिल्में ना दोहराएं। उन्होंने रोमांटिक, म्यूजिकल, थ्रिलर, देशभक्ति समेत हर तरह की फिल्में बनाई। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, विधाता’, ‘हीरो’, मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, सौदागर’, ‘खलनायक’ ‘परदेस’, ताल’, ‘यादें’ शामिल हैं। कई स्टार्स को दिया सिनेमा में ब्रेक इसके अलावा सुभाष घई अपनी फिल्मों में कई नयी अभिनेत्रियों को ब्रेक देकर उन्हें स्टारडम दिलाने के लिए भी जाने जाते हैं। इनमें जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। मुंबई में चला रहे हैं एक्टिंग स्कूल इन दिनों सुभाष घई विसलिंग वूड्स नाम से एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं। ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में वे नए कलाकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दे रहे हैं। फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की सुभाष घई बॉलीवुड के पहले ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ताल के ज़रिए फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की। फिल्मों को बैंक से फाइनेंस करवाने का कॉन्सेप्ट शुरू करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई