January 20, 2025
फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल:भगवा कपड़ा, रूद्राक्ष जलता देख भड़की कर्णी सेना ने किया हंगामा, कहा ये सनातन धर्म का अपमान है, बर्दाश्त नहीं करेंगे

फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल:भगवा कपड़ा, रूद्राक्ष जलता देख भड़की कर्णी सेना ने किया हंगामा, कहा- ये सनातन धर्म का अपमान है, बर्दाश्त नहीं करेंगे

55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में अतुल गर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म चोला का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। कर्णी सेना ने इवेंट में ही फिल्म का विरोध करते हुए फिल्ममेकर पर सनातन धर्म का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीरो अपने शरीर से भगवा कपड़े उतारकर उसमें आग लगा देता है। साथ ही वो रूद्राक्ष की माला और तुलसी में भी आग लगाता है। जैसे ये सीन फिल्म फेस्टिवल में दिखाए गए, वैसे ही कर्णी सेना ने हंगामा शुरू कर दिया। आपत्ति जताते हुए कर्णी सेना के युवा सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ और राजेश जैन मंच पर पहुंच गए। अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद सुरजीत सिंह ने कहा, भगवा वस्त्र और रूद्राक्ष की माला को जलाना सनातन धर्म का अपमान है। जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम फिल्म तो दूर इसके ट्रेलर को भी कहीं दिखाने नहीं देंगे। हंगामा होते देख फिल्म के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने सुरजीत सिंह को समझाने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आपत्ति जताने के लिए ये ठीक समय नहीं है, वो उन्हें समय पर पूरी फिल्म जरूर दिखाएंगे, लेकिन कर्णी सेना ने विरोध बंद नहीं किया। फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म चोला का ट्रेलर इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यसूर्स एसोसिएशन) की यॉट में हुआ था, जिस समय सीनियर एक्टर मनोज जोशी भी मौजूद थे। जैसे ही कर्णी सेना ने विरोध जताना शुरू किया, वैसे ही माहौल की गर्मागर्मी देख मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर निकल गए। जब कई देर तक हंगामा शांत नहीं हुआ तो कार्यक्रम में शामिल हो रहे कई लोग भी बीच में ही यॉट छोड़कर किनारे की तरफ लौटने लगे। बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए दर्शकों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कर्णी सेना के सुरजीत राठौड़ फिल्म के डायरेक्ट अतुल गर्ग के बुलावे में ही कार्यक्रम का हिस्सा बने थे। कर्णी सेना ने जारी प्रेस नोट जारी कर फिल्म बायकॉट करने की मांग की ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हुए हंगामे के बाद कर्णी सेना के युवा अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने सेना की ओर से एक प्रेस नोट जारी करते हुए फिल्म को बायकॉट करने की मांग की है। बताते चलें कि फिल्म चोला एक यंग प्रोफेसर की कहानी है जो शांति हासिल करने के लिए एक आश्रम जाता है। वो भगवा चोला धारण कर साधुओं की तरह जीवन व्यतीत करने लगता है, लेकिन जब उसे शांति नहीं मिलती तो वो वस्त्र और माला जलाकर दोबारा प्रोफेसर बन जाता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.