January 22, 2025
फिल्म पंजाब 95 पर खालरा परिवार का बयान:जसवंत की पत्नी बोलीं मूल स्वरूप में ही रिलीज किया जाना चाहिए; सेंसर बोर्ड ने 120 कट लगाए

फिल्म पंजाब-95 पर खालरा परिवार का बयान:जसवंत की पत्नी बोलीं- मूल स्वरूप में ही रिलीज किया जाना चाहिए; सेंसर बोर्ड ने 120 कट लगाए

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब-95 बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। फिल्म में दिलजीत ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का रोल निभाने वाले हैं। सेंसिटिव मुद्दा होने पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने की मांग की थी, हालांकि अब रिवाइज्ड कमेटी ने इसमें 85 नहीं बल्कि 120 कट लगाने का आदेश दिया है। अब इस पर जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी ने फिल्म में कट लगाए जाने का विरोध जताया है। जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सीबीएफसी से अपील करते हैं कि सेंसरशिप के नाम पर फिल्म में दिखाए गए ऐतिहासिक तथ्यों को न बदलें। हम निर्माताओं से भी अपील करते हैं कि वे शहीद जसवंत सिंह खालरा की सच्चाई और फिल्म की कहानी के साथ खड़े रहें। खालरा परिवार अपने वादे पर कायम है कि हमें स्क्रीन पर या ऑनलाइन रिलीज होने वाली फिल्म को देखने और अपनी सहमति देने का कानूनी अधिकार है। चूंकि “पंजाब 95” पंजाब के संवेदनशील इतिहास से जुड़े तथ्य दिखाता है। इसलिए हम श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म देखें और अपना संदेश दें। हमने फिल्म निर्देशक द्वारा कानूनी तथ्यों के आधार पर और दिलजीत दोसांझ द्वारा निभाए गए खालड़ा की भूमिका के साथ यह फिल्म बनाई है। आशा करता हूं कि फिल्म अपने मूल रूप में रिलीज होगी।’ फिल्म में होंगे ये बड़े बदलाव हाल ही में आई मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड की नई कमेटी ने फिल्ममेकर्स को फिल्म के उन सभी सीन में बदलाव करने के आदेश दिए हैं, जहां पंजाब और उसके जिले तरन तारन साहिब (Tarn Taran) को मेंशन किया गया है। फिल्म में दिखाए गए कनाडा और यूके के रिफरेंस को हटाने की भी मांग है। फिल्म का टाइटल पंजाब 95 रखा गया है। साल 1995 में जसवंत सिंह खालड़ा लापता हुए थे, ऐसे में सेंसर बोर्ड की कमेटी की मांग है कि इस टाइटल में बदलाव किया जाए। इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। कमेटी की मांग है कि फिल्म के मुख्य किरदार जसवंत सिंह खालड़ा का नाम भी बदलकर दिखाया जाए।
फिल्म से गुरबानी के सीन भी हटाए जाएं। फिल्म के मेकर्स की बदलाव करने पर आपत्ति बता दें कि फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड द्वारा कहे गए बदलाव करने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सतवंत सिंह खालड़ा पंजाब के सम्मानित व्यक्ति थे, जिन पर फिल्म बनी है। ऐसे में फिल्म से उनका नाम ही हटाया जाना गलत होगा। बताते चलें कि फिल्म पंजाब 95 में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है। जब फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के पास पहुंची, तो बोर्ड ने फिल्म में 85 कट लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद मेकर्स ने फ्रीडम ऑफ स्पीच की मांग करते हुए इस पर दोबारा विचार करने की मांग की थी। फिल्ममेकर्स की मांग पर सेंसर बोर्ड ने नई कमेटी का गठन किया था, हालांकि नई कमेटी ने इसमें 35 कट और लगाने के आदेश दे दिए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.