दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वल बोनी कपूर बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर नजर आ सकती हैं। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर बोनी कपूर ने खुद IIFA 2025 के ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान किया। बातचीत के दौरान बोनी कपूर ने अपनी बेटियों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि उनकी दोनों बेटियां अपनी मां की तरह कामयाब होंगी। उन्होंने कहा- मैंने खुशी की ‘आर्चीज’ से लेकर ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ सभी फिल्में देखी हैं। मैं ‘नो एंट्री’ के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं। यह फिल्म ‘मॉम 2’ भी हो सकती है। खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं। बता दें 2017 में रिलीज ‘मॉम’ श्रीदेवी की अंतिम फिल्म थी। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए श्रीदेवी को मर्णोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। बोनी कपूर इन दिनों 2005 में रिलीज फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बोनी कपूर ने कहा-नो एंट्री जुलाई-अगस्त में किसी समय आएगी। इसमें बहुत सी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं। इसलिए मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता। वहीं बात करें खुशी कपूर की तो उन्होंने 2023 की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू में किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस साल उनकी फिल्म ‘लवयापा’ थिएटर में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान उनके साथ दिखाई दिए थे। हाल ही में खुशी कपूर फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दिखे हैं। इब्राहिम ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने दिया ‘फर्जी 2’ का अपडेट:बोलीं- स्क्रिप्ट पर काम जारी, इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
एक्टर्स की भारी फीस को लेकर नाराज सुभाष घई:बोले- ये ट्रेंड फिल्ममेकर्स ने नहीं कॉर्पोरेट्स ने शुरू किया, बजट का 70% एक्टर्स को मिलता है
बी.आर.चोपड़ा ने गोविंदा को ऑफिस से भगाया था:ऑफर ठुकराने पर एक्टर की मां को कहा था पागल, उल्टा जवाब दिया तो फिल्ममेकर की तबीयत बिगड़ी