May 22, 2025

फीमेल कास्टिंग एजेंट ने सैयामी से कहा कॉम्प्रोमाइज करना होगा:तेलुगु इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस याद कर बोलीं-19 साल की थी, महिला से ये बात सुन शॉक्ड थी

बॉलीवुड के कई एक्टर्स कास्टिंग काउच का सामना कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सैयामी खेर ने भी कास्टिंग काउच के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया साउथ इंडस्ट्री में एक फिल्म में काम करने के बदले उनसे कॉम्प्रोमाइज करने की बात की गई थी। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सैयामी खेर ने साउथ इंडस्ट्री में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया- जब वो सिर्फ 19 साल की थीं, तब उन्हें एक तेलुगु फिल्म में भूमिका के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था। सैयामी खेर ने कहा- साउथ इंडस्ट्री की एक फीमेल कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में काम पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा। मैं यह सुनकर शॉक्ड रह गई कि एक महिला कैसे ऐसी बात कर सकती है? एक्ट्रेस ने आगे बताया – मैंने कहा, ‘मैडम, मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आप क्या कह रही हैं? मैं यह बात बार-बार दोहराती रही। आखिरकार उन्होंने कहा- देखिए, आपको समझना होगा। मैंने कहा- मुझे खेद है कि आपको लगता है कि मैं ऐसी इंसान हूं, जिसे इस रास्ते पर चलने की जरूरत है। मेरी अपनी कुछ सीमाएं हैं, जिन्हें मैंने अपने जीवन में कभी पार नहीं किया है। बता दें कि सैयामी खेर ने डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म सफल नहीं रही। इस फिल्म के अलावा सैयामी खेर ‘घूमर’, ‘मौली’, ‘चोक्ड’ ‘वॉइड डॉग’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जाट’ में उनके काम को काफी सराहा गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.