फैंस ने की सेल्फी की जिद तो भड़के जूनियर एनटीआर:बोले- ऐसा बर्ताव करोगे तो सिक्योरिटी बाहर निकाल देगी; RRR की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैंस पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जूनियर एनटीआर, राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली के साथ रविवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में फिल्म आरआरआर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल पहुंचे थे। जैसे ही जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई तो उनके फैंस खुश हो गए, तभी उनके फैंस एक्टर के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए जिद करने लगे। वीडियो में वह अपने फैंस से अनुरोध कर रहे हैं कि वे शांति बनाए रखें और इवेंट में मौजूद सुरक्षा टीम के साथ सहयोग करें। इसके बावजूद जब उनके फैंस ने हंगामा मचाया, तो जूनियर एनटीआर उन पर नाराज हो गए। वह कहते हुए नजर आए, ‘मैं आपको सेल्फी दूंगा, लेकिन आपको इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसा बर्ताव करेंगे तो सिक्योरिटी आपको बाहर निकाल देगी। वॉर 2 में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर बता दें, जूनियर एनटीआर जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।​​​​​​बॉलीवुड | दैनिक भास्कर