May 25, 2025

फोटोशूट के लिए निकली मॉडल हुई लापता:8 दिन बाद जंगल में दफन मिली सड़ती हुई लाश, मौत से पहले की गई थी जबरदस्ती

16 नवंबर 1995 की बात है हॉलीवुड की मशहूर मॉडल लिंडा सोबेक ने मां को कॉल कर कहा कि आज उनका एक फोटोशूट होने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि काम से फुर्सत मिलते ही वो उन्हें दोबारा कॉल करेंगी, लेकिन अफसोस कि ये उनका आखिरी कॉल था। न ही लिंडा ने कभी कॉल किया और न फिर वो कभी लौटकर घर आईं। जब शाम तक लिंडा की कॉल नहीं आई तो परिवार ने फिक्रमंद होकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर बंद था। जब परिवार ने लिंडा की रूममेट को कॉल किया, तो उन्होंने भी बस यही बताया कि वो सुबह शूट के लिए निकली थीं और अब तक घर नहीं लौटीं। पूरे 24 घंटे के इंतजार के बाद परिवार ने 17 नवंबर को लिंडा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। आखिरकार लंबी तलाश के बाद लिंडा का शव सड़ी-गली हालत में दफन मिला। शरीर पर चोट के कई निशान थे और आधा शरीर नग्न था। आज अनसुनी दास्तान के 4 चैप्टर्स में पढ़िए कहानी मशहूर मॉडल लिंडा की गुमशुदगी और तलाश की- 9 जुलाई 1968 को लिंडा सोबेक का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। 5 फुट 4 इंच की लिंडा देखने में बेहद खूबसूरत थीं, जिसकी बदौलत उन्हें कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिलने लगे थे। इसके बावजूद उन्हें कैलिफोर्निया में पॉपुलैरिटी तब मिली जब वो फुटबॉल टीम लॉस एंजिलिस रेडर्स की चीयरलीडर बनीं। बतौर मॉडल कामयाबी हासिल करने के बाद साल 1995 में लिंडा को हॉलीवुड के टीवी शो मैरिड विद चिल्ड्रन में काम मिला। वो इस शो से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली थीं, जल्द ही शो के लिए फिटिंग्स सेशन रखे गए, लेकिन इससे चंद दिनों पहले ही लिंडा गुमशुदा हो गईं। 16 नवंबर को वो फोटोशूट के लिए निकली थीं। उन्होंने मां से कहा था कि वो लौटकर कॉल करेंगी, लेकिन उन्होंने रात तक कॉल नहीं किया। घंटों तक उनकी तलाश करने के बाद अगले दिन 17 नवंबर को मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। ये खबर कैलिफोर्निया में आग की तरह फैली, क्योंकि लिंडा काफी मशहूर थीं। जब पुलिस ने इस मामले में लिंडा की रूममेट से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो अपने सारे मीटिंग, ऑडिशन शेड्यूल और मॉडलिंग कॉल्स के प्लान डे प्लानर डायरी में लिखकर रखती थीं। पुलिस को घर से उनकी डायरी भी नहीं मिली। पुलिस को शक था कि लिंडा के निजी रिश्ते उनकी गुमशुदगी का कारण हो सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे जुड़े कोई सबूत नहीं मिले। लिंडा की तलाश चल ही रही थी, तभी 21 नवंबर को पुलिस डिपार्टमेंट में एक कचरा बीनने वाले व्यक्ति की कॉल आई। उसने बताया कि अखबारों में उसने एक लड़की की खबर पढ़ी है। कुछ दिनों पहले 18 नवंबर को एंजिलिस नेशनल फॉरेस्ट के पास कचरा बीनते हुए एक कूड़ेदान में उसे उसी लड़की की कुछ तस्वीरें मिली थीं। तस्वीरों में दिख रही लड़की बेहद खूबसूरत लग रही थी, ऐसे में उसने वो फोटोज अपने पास रख ली थीं। पुलिस के लिए ये काफी अहम और पहला सुराग था। पुलिस उस शख्स की मदद से ठीक उसी जगह पहुंची जहां उसे तस्वीरें मिली थीं। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो आसपास के कूड़ेदान से उसे लिंडा की कुछ और तस्वीरें भी मिलीं। साथ ही पुलिस को एक बैग भी मिला, जिसमें लिंडा का डे प्लानर मिल गया। लिंडा ने हर दिन की मीटिंग्स का पूरा चिट्ठा डे प्लानर में लिखा था, लेकिन 16 नवंबर का पेज उसमें से गायब था। तस्वीरें और डे प्लानर का घर से कई किलोमीटर दूर कूड़ेदान में मिलने से पुलिस ने मान लिया कि लिंडा की हत्या हो चुकी होगी। पुलिस ने पूरे फॉरेस्ट में सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया, साथ ही 16 नवंबर के बाद जंगल से मिला सारा कूड़ा पुलिस स्टेशन मंगवाया और उसमें सबूतों की तलाश शुरू कर दी। कचरे में पुलिस को एक लेक्सस SUV कार की लीज की रसीद मिली। यानी नई कार को एक दिन के लिए लीज पर लिया गया था। जब पुलिस ने गाड़ी और उसके मालिक की तलाश शुरू की, तो सामने आया कि वो फोटोग्राफर चार्ल्स रथबन के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उन्होंने 20 नवंबर को कार कंपनी को लौटा दी थी। जांच के लिए कार को लैब लाया गया, जिसमें कोई निशान नहीं थे। जब इस मामले में चार्ल्स से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने लिंडा के साथ एक फोटोशूट किया था। आखिरी बार वो 16 नवंबर को एक फोटोशूट के सिलसिले में लिंडा से मिले थे। उन्होंने लेक्सस कार शूट के लिए लिंडा से लेनीज रेस्टोरेंट में मुलाकात की थी। उन्हें लगा कि फोटोशूट के लिए लिंडा अच्छा ऑप्शन नहीं हैं, तो उन्होंने वहीं इनकार कर दिया था। इसके बाद लिंडा अपनी कार से वहां से निकल गई थीं। चार्ल्स से बात करने के बाद पुलिस ने उन्हें ऑफिशियल स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया। इस समय चार्ल्स ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे पुलिस का उन पर शक गहरा गया। चार्ल्स ने कहा– मुझे अच्छा लगा कि आपने मुझसे संपर्क किया क्योंकि उससे मिलने वाला आखिरी शख्स मैं ही था। ये बात पुलिस को इसलिए भी खटकी क्योंकि पुलिस ने कभी चार्ल्स से ये नहीं कहा था कि वो उनसे इसलिए पूछताछ कर रहे हैं क्योंकि वो लिंडा से मिलने वाले आखिरी शख्स थे। इसके अलावा उन्हें ये भी नहीं बताया गया था कि लिंडा 16 नवंबर को कब लापता हुई थीं। चार्ल्स के बयान के आधार पर जब पुलिस पूछताछ करने लेनीज रेस्टोरेंट पहुंची तो उन्हें वहां पार्किंग में लिंडा की कार मिली। रेस्टोरेंट के लोगों ने बताया कि ये कार 16 नवंबर से वहीं खड़ी हुई है। इस बात से पुलिस का शक चार्ल्स पर पक्का हो गया। क्योंकि उसने बयान में कहा था कि लिंडा कार से वहां से निकल गई थीं। जब पुलिस ने चार्ल्स को बयान के लिए दोबारा बुलाया तो वो आया ही नहीं। इसी बीच इस केस में जुटे डिटेक्टिव्स को पता चला कि कुछ समय पहले ही चार्ल्स ने नशे में अपने दोस्तों से कहा था कि लिंडा की गुमशुदगी का जिम्मेदार वो खुद है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने दरवाजा खोलते ही गोली चला दी। पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी, इसी बीच जब उसके दो दोस्त घर पहुंचे तो उसने उन्हें देखते ही जमीन पर गोली चलाई जो उछलकर एक दोस्त के कंधे पर लगी। जब पुलिस दोबारा उसके घर पहुंची तो उसने दरवाजे से निकलकर फिर उन पर गोली चला दी। पुलिस ने दबिश देकर आखिरकार चार्ल्स को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के ठीक बाद उसने कबूल कर लिया कि वो लिंडा की हत्या कर चुका है। इकबाल-ए-जुर्म के अनुसार, 16 नवंबर को चार्ल्स, लिंडा सोबेक के साथ लेक्सस गाड़ी के फोटोशूट के लिए मोजावे डेजर्ट पहुंचा था, जो 40 मील तक फैला हुआ है। दोनों एल मिराज ड्राई लेक के पास रुके जहां उन्होंने फोटोशूट प्लान किया था। उसने लिंडा को कार में बैठाया और डोनट स्टंट करने को कहा। ये एक तरह का स्टंट होता है, जिसमें कार को फुल स्पीड में सर्किल में चलाया जाता है। लिंडा ने एक दो बार कोशिश की, लेकिन वो ये स्टंट ठीक से नहीं कर पा रही थीं। चार्ल्स ने बताया कि जब लिंडा स्टंट नहीं कर सकीं, तो उसने उन्हें कार से उतारा और खुद स्टंट करके दिखाने लगा। जैसे ही उसने कार घुमाई, वैसे ही लिंडा कार से टकरा गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। वो उन्हें अस्पताल ले जाना चाहता था, लेकिन घबराहट में उसने उन्हें वहीं गाड़ दिया और घर लौट आया। चार्ल्स के इस बयान के बाद अब पुलिस को लिंडा के शव की तलाश थी। वो चार्ल्स की निशानदेही पर पुलिस हेलिकॉप्टर से उसकी तलाश में जंगल पहुंचे। 6 घंटे तक पुलिस को बार-बार डेड एंड पर ले जाने के बाद आखिरकार चार्ल्स उस जगह पहुंचा, जहां उसने लिंडा को दफनाया था। जब जमीन खोदी गई तो लिंडा की सड़ती-गलती लाश मिली। देखिए लिंडा की लाश की तस्वीरें- लिंडा की लाश मिलने के कुछ दिन बीते ही थे कि चार्ल्स ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने शेविंग किट की ब्लेड से कलाई की नस काटी और दीवार पर खून से लिखा, ‘मुझे माफ कर देना। मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।’ कलाई टूटी थी, मौत से पहले हुआ था सैक्सुअल असॉल्ट इस समय तक लिंडा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी थी। लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत एक्सीडेंट नहीं बल्कि गला दबाए जाने से हुई थी। उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे। कान के पीछे नील पड़ा हुआ था और खून के धब्बे भी थे। उनकी कलाई टूटी हुई थी और दोनों पैरों में बांधे जाने के निशान पड़े हुए थे। लिंडा के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए थे। मौत के बाद उन्हें कपड़े पहनाए गए थे और उनके चेहरे से सारा मेकअप हटाया गया था। उन्हें घसीटा गया था। पुलिस का दावा था कि फोटोशूट के बीच चार्ल्स ने लिंडा को शराब पिलाई और फिर उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। इसी दौरान लिंडा का दम घुट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं कोर्ट में चार्ल्स के वकील ने दावा किया कि फोटोशूट के दौरान लिंडा ने सहमति से चार्ल्स के साथ संबंध बनाए थे। उन्होंने चार्ल्स के कैमरे से ली गईं उस रोज की तस्वीरें भी कोर्ट में पेश कीं। लिंडा की कार के साथ ली गईं तस्वीरों के साथ उनमें कुछ तस्वीरें फीमेल प्राइवेट पार्ट की भी थीं। हालांकि उन तस्वीरों में लिंडा का चेहरा नहीं दिख रहा था। इन तस्वीरों से वो ये साबित करना चाहते थे कि लिंडा खुले मिजाज की थीं और उन्होंने सहमति से संबंध बनाए थे। हालांकि जब उन न्यूड तस्वीरों की जांच हुई तो पता चला कि वो तस्वीरें लिंडा की नहीं बल्कि किसी पुराने फोटोशूट की थीं। आखिरकार कोर्ट में साबित हो गया कि चार्ल्स ने लिंडा के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी, जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनका गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उसने लिंडा को जल्दबाजी में कपड़े पहनाए और फिर दफना दिया। उसने लिंडा का सामान पास में फेंक दिया, जो सफाई के बाद कूड़ेदान से बरामद हुआ था। उसकी गलती ये रही कि उसने गलती से कार रिसीट भी फेंक दी। हत्या और सैक्सुअल असॉल्ट के आरोप साबित होने के बाद चार्ल्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। वो अब भी जेल में बंद सजा काट रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.