फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं कंगना रनोट ने हाल ही में अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पोज करती नजर आई हैं। बचपन की खास झलक दिखाते हुए कंगना ने बताया है कि उन्होंने थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर बचपन में एक कैमरा लिया था और वो मौका मिलते ही अपनी तस्वीरें क्लिक करवाने लगती थीं। कंगना ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा है, ‘जब भी मैं पुरानी तस्वीरें देखती हूं, मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाती हूं। मैं बहुत फनी बच्ची थी। मैंने अपनी सेविंग्स से एक छोटा सा कैमरा खरीदा था और मैं हमेशा अपनी तस्वीरें क्लिक करवाती रहती थी। जब भी पापा हमें बाहर लेकर जाते थे, तब भले ही वो एक मिनट के लिए कार रोकें, लेकिन मैं तुरंत कार से उतरकर पोज देने लगती थी।’ दूसरी तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा है, ‘जब भी मुझे पढ़ने को कहा जाता था, मैं कमरा बंद करके खुद को ऐसा बनाती थी और पोज करती थी।’ अगली तस्वीर में कंगना लिखती हैं, ‘जब भी मुझे किचन गार्डन से सब्जियां लाने को कहा जाता था, मैं उन बेचारे पौधों को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करती थी और पोज करती थी। प्लीज मेरे पीछे खड़े गांव के बच्चों का एक्सप्रेशन देखना न भूलें।’ एक तस्वीर के साथ कंगना ने लिखा है, ‘जाहिर है कि मेरे अंदर का डायरेक्टर हमेशा मिरर के रिफ्लेक्शन से आकर्षित हो रहा है। ये कितना अच्छा पोज है।’ बताते चलें कि आज कंगना रनोट के छोटे भाई अक्षत का जन्मदिन है। कंगना ने सबसे पहले भाई के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही बताया कि उनकी दादी ने मंदिर में उनसे भाई मांगने को कहा था। इस पर कंगना ने लिखा, ‘जब मैं बहुत छोटी थी, तब मेरी दादी मुझे मंदिर लेकर गई थीं। उन्होंने मेरे हाथ जोड़े और कान में आकर कहा, मांगो माता से भैया मांगो। भले ही मुझे उस समय भैया का मतलब नहीं पता था, लेकिन मैंने आंखें बंद कीं और पूरे दिल से दुआ की। शुक्र है भैया हैं। हैप्पी बर्थडे अक्षत रनोट।’ देखिए कंगना और उनके भाई की तस्वीरें- कंगना रनोट से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए- ‘तनु वेड्स मनु-3’ में ट्रिपल रोल कर सकती हैं कंगना:आर माधवन संग फिर जमेगी जोड़ी, पूरी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट खबर है कि डायरेक्टर आनंद एल राय ने राइटर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म में इस बार कंगना रनोट ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं। पूरी खबर पढ़िए… कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई:CBFC के बदलाव मंजूर, अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को जी स्टूडियोज के वकील ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए बदलाव मान लिए हैं। उन्होंने इन बदलावों को लागू करने के लिए एक फॉर्मेट भी बना लिया है जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को सौंप दिया है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
TMKOC एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड:पंखे से लटका मिला शव, आर्थिक तंगी से तंग आकर दी जान
उदयपुर के युवक ने ‘केसरी 2’ में गाया इमोशनल-सॉन्ग:कहा-मुंबई में सफलता पाना मुश्किल नहीं, बस पूरी लगन के साथ काम करना जरूरी
टाइगर श्रॉफ की जान को खतरा!:मुंबई पुलिस को कॉल कर बोला शख्स- एक्टर को मारने के लिए मिले 2 लाख; गिरफ्तारी के बाद बताया सच