January 21, 2025
बचपन की तस्वीरों पर ट्रोल हो रही थीं प्रियंका चोपड़ा:खुद ट्रांसफॉर्मेशन शेयर कर कहा यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ सहा है, ट्रोल मत करिए

बचपन की तस्वीरों पर ट्रोल हो रही थीं प्रियंका चोपड़ा:खुद ट्रांसफॉर्मेशन शेयर कर कहा- यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ सहा है, ट्रोल मत करिए

प्रियंका चोपड़ा के बचपन की एक तस्वीर इन दिनों सुर्खियों में है। कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कई उनके ट्रांसफॉर्मेशन की सराहना कर रहे हैं। इसी बीच प्रियंका ने खुद वही तस्वीरें शेयर कर बताया है कि बचपन में उन्हें बॉय कट और कटोरी कट हेयरस्टाइल में रहना पड़ा था। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ सहा है। एक्ट्रेस ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बचपन की तस्वीर कर लिखा है, वॉर्निंग- 9 साल की मुझे ट्रोल मत करो। ये कितना बेतुका है कि युवावस्था और ग्रूमिंग एक लड़की के साथ क्या कर सकती है। तस्वीर के बाएं तरफ मैं हूं, जो अपने प्री-टीन एरा में बॉयकट हेयस्टाइल में थी, जिससे स्कूल में बालों से दिक्कत न हो। (मां मधु चोपड़ा की मेहरबानी से)। मैं कटोरी कट से इस हेयरस्टाइल में आई थी, जो एक जीत थी। और दूसरी तरफ 17 साल की मैं जो 2000 में मिस इंडिया जीतकर आई थी, जिसने हेयर, मेकअप और वॉर्डरोब का आनंद उठाया था। दोनों पिक्चर्स को एक दशक के बीच लिया गया था। आगे प्रियंका लिखती हैं, जैसा ब्रिटनी स्पीयर्स ने साफ कहा था, मैं एक लड़की नहीं हूं, न ही अभी महिला हूं…ठीक वैसा ही मुझे एंटरटेनमेंट की दुनिया में दाखिल होते हुए महसूस हुआ था। हालांकि करीब 25 साल बाद भी मैं ये जानने की कोशिश कर रहू हूं, क्या हम सब ऐसा नहीं कर रहे? अपने यंग रूप को देखकर मैं आज खुद से और दयालु हो जाती हूं। आप भी अपने बचपन को देखिए और देखिए कि कितना कुछ हुआ है। खुद से प्यार करें, आप जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए आपने बहुत कुछ सहा है। आपके बचपन ने आपके साथ क्या किया। अपनी भी तस्वीरें शेयर करिए। जिसने भी ये तस्वीरें जोड़कर भेजी हैं उसके लिए शुक्रिया। बताते चलें कि एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड फिल्मों हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में द ब्लफ की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उनके कई एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.