February 2, 2025
बचपन में गुस्सैल स्वभाव की थीं काजोल:बहन तनीषा बोलीं मां को डर था वे मुझे लड़ाई में मार देंगी

बचपन में गुस्सैल स्वभाव की थीं काजोल:बहन तनीषा बोलीं- मां को डर था वे मुझे लड़ाई में मार देंगी

तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी बहन काजोल बचपन में बहुत गुस्सा करती थीं। इसी वजह से मां तुनजा दोनों बहनों की लड़ाई देखकर डर जाती थीं। तनुजा को डर सताता था कि कहीं गुस्से में काजोल, तुनीषा को मार न दें। हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में तनीषा ने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘काजोल और मैं बहुत लड़ते थे। वह उम्र में बड़ी थीं और हेल्दी भी थीं। मां को डर लगता था कि काजोल एक दिन मुझे मार डालेंगी। जब वह छोटी थीं, तो उनका नेचर बहुत खराब था। मां बहुत डरी रहती थीं।’ तनीषा ने आगे कहा, ‘परनानी ने हमारी परवरिश की है। मां काम पर जाती थीं। उनके भाई और भाई की बेटियां भी हमारे साथ ही रहती थीं। इस तरह मैं तीन बहनों के साथ बड़ी हुई।’ ‘मां के एक फैसले से काजोल और मेरी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई’ तनीषा ने कहा, ‘मां ने एक नियम बनाया था कि हम एक-दूसरे को बिना छुए लड़ सकते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात थी जो मम्मी ने हमारे लिया किया था। इसके कारण काजोल और मेरे बीच एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बन पाई।’ मराठी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं तनीषा तनीषा ने 2000 के दशक में फिल्मों में एंट्री ली थी। वहीं उन्हें असल पहचान 2005 की फिल्म नील एन निक्की से मिली थी। इस फिल्म में वे उदय चोपड़ा के साथ दिखी थीं। तनीषा बिग बॉस-7 में भी नजर आई थीं और पहली रनर-अप भी बनीं। उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी पार्टिसिपेट किया था। फिलहाल तनीषा के पास कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है। लेकिन वे फिल्म वीर मुरारबाजी से मराठी सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.