बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत के ‘मिसाइल मैन’ की कहानी:धनुष निभाएंगे डॉ. अब्दुल कलाम का रोल, ‘तानाजी’ फेम ओम राउत करेंगे निर्देशन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक बेहद खास फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म में भारत के 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर और साउथ के सुपरस्टार धनुष डॉ. कलाम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे, जिन्होंने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्म बनाई है। वहीं, फिल्म को अभिषेक अग्रवाल (द कश्मीर फाइल्स फेम) और टी-सीरीज के भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। रॉकेट साइंटिस्ट से राष्ट्रपति बनने का सफर
गौरतलब है कि डॉ. कलाम का जीवन एक प्रेरणा है। रामेश्वरम के एक सामान्य परिवार से निकलकर उन्होंने ISRO और DRDO जैसी संस्थाओं में बड़ा योगदान दिया। मिसाइल प्रोग्राम में अहम भूमिका निभाई और भारत को न्यूक्लियर ताकत बनाया। बाद में वे देश के राष्ट्रपति बने और हमेशा लोगों के बीच रहे। अब कलाम का किरदार निभाएंगे धनुष
धनुष ने अब तक कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उनकी ‘असुरन’, ‘मारी’, ‘वेलैला पट्टाधारी’ (वीआईपी) जैसी फिल्में साउथ सिनेमा में ब्लॉकबस्टर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी ‘रांझणा’ में अपने किरदार ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने ‘अतरंगी रे’ में भी काम किया। फिल्म को लेकर ओम राउत का कहना है कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए एक कलात्मक चुनौती और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है। फिल्म की स्क्रिप्ट और मेकिंग
इस फिल्म की स्क्रिप्ट साइविन क्वाड्रास ने लिखी है, जिन्होंने ‘नीरजा’, ‘मैदान’ और ‘परमाणु’ जैसी बायोपिक लिखी हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में सिर्फ राष्ट्रपति कलाम नहीं, बल्कि एक शायर, शिक्षक और सपने देखने वाले इंसान की झलक भी देखने को मिलेगी। प्रोड्यूसर्स का क्या कहना है?
अभिषेक अग्रवाल ने कहा, “कलाम जी की कहानी को पर्दे पर लाना हमारे लिए सम्मान की बात है। ये फिल्म हर भारतीय के लिए गर्व का विषय होगी।” भूषण कुमार ने भी कहा, “ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक श्रद्धांजलि है। डॉ. कलाम ने दिखाया कि कैसे सपने, समर्पण और सादगी से एक राष्ट्र बनाया जा सकता है।”बॉलीवुड | दैनिक भास्कर