म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान का पत्नी सायरा बानो से जब से तलाक की खबरें आईं हैं, सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह- तरह की बातें लिखी जा रही हैं। इसे देखते हुए रहमान ने लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने को कहा गया है। एआर रहमान ने सभी बदनाम करने वालों को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें सभी यूट्यूब चैनलों से उनके और उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे के कथित अफेयर के वीडियो हटाने के लिए कहा गया है। एआर रहमान ने पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी सायरा बानो से अलग होने की बात कही थी। इसके बाद मोहिनी डे के साथ उनके लिंकअप और अफेयर की खबरें उड़ने लगी। मोहिनी डे ने सोशल मीडिया पर अपने और एआर रहमान के तलाक को जोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी थी और इन सभी पोस्ट्स को बकवास बताते हुए इसकी आलोचना की थी। एआर रहमान के तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के टाइम ड्यूरेशन के अंदर आपत्तिजनक कंटेंट हटा लें। अगर आपत्तिजनक कंटेंट नहीं हटाया गया तो भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में उक्त अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत न्यायालय द्वारा निर्धारित जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है। _______________________________________ इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मोहिनी डे की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक?:बैंड मेंबर का पहला बयान, बोलीं- प्लीज मेरी प्राइवसी का सम्मान करें एआर रहमान और उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने एक ही दिन अपने-अपने पार्टनर से अलगाव की घोषणा कर सबको चौंका दिया। 19 नवंबर को रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान किया। थोड़ी ही देर बाद, मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक लेने की बात कही। इस एक साथ हुई खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और अफवाहें फैलने लगीं कि मोहिनी की वजह से रहमान और बानो का रिश्ता टूट गया। इन अफवाहों पर मोहिनी ने अब चुप्पी तोड़ी है। पूरी खबर पढ़ें ..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:2 दिन में कलेक्शन हुआ 5.92 करोड़, 5 साल में रिलीज हुईं कंगना रनोट की हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा
बिग बॉस-18 का फाइनल आज:विनर को 50 लाख रुपए और ट्रॉपी मिलेगी; इस सीजन रवि किशन ने भी की होस्टिंग
मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक की नोक पर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई