वेटरन एक्ट्रेस सुलक्षणा और विजयता पंडित की बहन संध्या पंडित 2012 में लापता हो गई थीं। लगभग एक महीने बाद उनका कंकाल मिला था। इस मामले में उनके बेटे रघुवीर की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि बाद अदालत ने उनके बेटे को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में विजयता ने बहन की हत्या के बारे में बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी संध्या की मौत की जानकारी उनकी बड़ी बहन सुलक्षणा को नहीं है। विजयता बोलीं- वो अपनी शादी से खुश थी, लेकिन पता नहीं क्या हुआ विजयता ने कहा, ‘वो (संध्या) अपनी शादी से बहुत खुश थी। वो यही मुंबई में रहती थी। लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ? वो तो हमको मिली भी नहीं। हमें तो उसका कंकाल मिला था। पहले उसके परिवार वालों ने कहा था कि वो कहीं गायब हो गई। यह खबर मिलने के बाद मैं और मेरे भाई जतिन-ललित ने उसको हर जगह ढूंढा। फिर कुछ समय बाद हमें कई जगहों से उसका कंकाल मिला।’ सुलक्षणा को संध्या की मौत की जानकारी नहीं है विजयता ने आगे कहा, ‘मैं पहली बार इस बात का खुलासा कर रही हूं कि सुलक्षणा जी को आज भी संध्या की मौत की जानकारी नहीं है। अगर वो यह सच जान जाएंगी, तो तुरंत मर जाएंगी। जब कभी सुलक्षणा जी हमसे संध्या के बारे में पूछती हैं तो हम कहते हैं कि वो इंदौर में है और बहुत खुश है। सुलक्षणा जी सोचती हैं कि संध्या जिंदा है। वह मुझसे हमारी बहन को अपना प्यार भेजने के लिए कहती हैं क्योंकि वह मोबाइल यूज नहीं करती हैं। मुझे आगे भी यह नाटक जारी रखना होगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर