April 11, 2025
‘बागी 4’ के नए पोस्टर में टाइगर का दिखा इंटेंस लुक:बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने दिया तोहफा, एक्टर बोले फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी

‘बागी-4’ के नए पोस्टर में टाइगर का दिखा इंटेंस लुक:बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने दिया तोहफा, एक्टर बोले- फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी

टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर के फैंस को तोहफा दिया है।’बागी-4′ से एक्टर के लुक का नया पोस्टर जारी किया गया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्टर का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्ट में टाइगर को टैग करते हुए लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो टाइगर श्रॉफ। रॉनी आने वाला साल आपके लिए एक्शन से भरपूर रहे। शुभकामानएं। साथ ही, पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट मेंशन की गई है। ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। नए पोस्टर में टाइगर का आधा चेहरा दिख रहा है। उनके सिर से खून निकल रहा है और वो इंटेंस लुक के साथ सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कहा ‘बागी’ फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी टाइगर ने पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया है। एक्टर ने बागी फ्रेंचाइजी के लिए आभार व्यक्त किया है। वो लिखते हैं- ‘जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में खुद को साबित करने का मौका दिया। अब वही फ्रेंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह वैसे नहीं हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे, जैसे आपने 8 साल पहले किया था।‘ साल 2016 में ‘बागी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में टाइगर एक्शन करते नजर आये थे। ये फिल्म इतनी सफल रही कि उसके बाद इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं। ‘बागी-4’ में टाइगर के साथ मिस यूनिवर्स हरनाज संधू नजर आएंगी। ये उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। वहीं, संजय दत्त फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.