आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। दोनों राज्यों में अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। इस त्रासदी में कई साउथ सेलेब्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है। जूनियर NTR ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ का दान किया है। उन्होंने आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख और तेलंगाना राहत कोष में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। जूनियर NTR ने इस बात का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है। उन्होंने लिखा, ‘दोनों राज्यों में आई बाढ़ और भारी बारिश से मैं बेहद चिंतित हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ही लोगों को इस त्रासदी से उबरने की शक्ति दें। मैंने दोनों राज्यों में राहत के लिए अपनी ओर से कुछ मदद करने की कोशिश की है।’ कल्कि 2898 AD प्रोड्यूसर्स ने दिए 25 लाख फिल्म कल्कि 2898 AD के प्रोड्यूसर्स और वैजयंती मूवीज के हेड अश्विनी दत्त ने आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दान किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस राज्य ने हमें बहुत कुछ दिया है और अब इस मुश्किल वक्त में साथ देने की हमारी बारी है।’ एक्टर विश्वाक सेन ने भी तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड और आंध्र प्रदेश रिलीफ फंड में 10 लाख रुपए दान किए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमले का आरोपी बांग्लादेश में कुश्ती खिलाड़ी था:पुलिस बोली- हमले के बाद बस स्टॉप पर सोया, ठाणे जाने से पहले कपड़े बदले
बिग बॉस 18 में हार से नाराज रजत दलाल बोले:अभी कुछ नहीं कह सकता, मुझे नहीं पता बाहर किस तरह से चीजें हुईं
कंगना रनोट को ऑफर हुई थी फिल्म पद्मावत:बोलीं- बॉलीवुड मूवीज में एक्ट्रेसेस को गलत प्रेजेंट किया जाता है, इस वजह से छोड़ी थी पिक्चर