टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दोनों शो किस चैनल पर आएंगे। इस बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। मेकर्स ने शो के ओटीटी वर्जन को बंद कर दिया है। जैसे ही बिग बॉस के फैन पेज ने बिग बॉस ओटीटी 4 के रद्द होने की जानकारी शेयर की तो दैनिक भास्कर ने अपने सूत्रों से इस बारे में पुष्टि करने की कोशिश की। इसी दौरान सूत्रों ने यह कन्फर्म किया कि बिग बॉस का डिजिटल वर्जन यानी बिग बॉस ओटीटी 4 को कैंसल कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार पर आएगा बिग बॉस 19? बिग बॉस फैंस पेज की मानें तो इस साल बिग बॉस का नया सीजन 19 कलर्स की बजाय जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। खतरों के खिलाड़ी को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। जानें क्या है पूरा मामला टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन बाद में खबरें सामने आईं कि शो के प्रोड्यूसर बानीजे एशिया (एंडेमोल) ने आखिरी वक्त पर इसे प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इसका असर ‘बिग बॉस’ के आगामी सीजन पर भी पड़ सकता है, क्योंकि दोनों शोज का निर्माण एक ही प्रोडक्शन हाउस बानीजे (एंडेमोल) करता है। हालांकि शुरुआत में कहा गया था कि ‘बिग बॉस’ के नए सीजन को कोई खतरा नहीं है, लेकिन बाद भास्कर सोर्स ने बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’—दोनों शोज अब कलर्स चैनल की बजाय सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह निर्णय मेकर्स और चैनल के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना:पोस्ट शेयर करते हुए दी जानकारी, कहा- अपना ख्याल रखें और मास्क जरूर पहने
चहल की खास चीज चुराना चाहती हैं RJ महवश:केयरिंग इंसान बताते हुए तारीफ में बोलीं- जिन्हें प्यार करते उनके लिए हमेशा मौजूद रहते हैं
सेल्फी के लिए भीड़ ने तमन्ना भाटिया को घेरा:एक्ट्रेस को परेशान देख भड़के फैंस, बोले- आखिरकार सिक्योरिटी आखिर है कहां?