एक्टर सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। कहा जा रहा था कि कलर्स टीवी और प्रोडक्शन हाउस बनीजाय एशिया के बीच अनबन के चलते इस बार शो कैंसिल हो सकता है, लेकिन अब फैंस के लिए राहत की खबर है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 अब कन्फर्म हो गया है और शो जरूर आएगा। इसे एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस करेगा। सबसे खास बात ये है कि इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान जून के आखिरी हफ्ते में शो के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। शो जुलाई में ऑनएयर हो सकता है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। शो को रोकने की बात की खबरें आई थीं
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो के बड़े स्पॉन्सर के पीछे हटने की वजह से इसका बजट मुश्किल में आ गया है। इसी वजह से शो को रोकने की बात हो रही थी। इसके अलावा खबरें ये भी थीं कि शो को सोनी टीवी पर शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि प्रोडक्शन हाउस और कलर्स टीवी के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज चल रहे हैं। सलमान खान और बिग बॉस का रिश्ता
सलमान खान साल 2010 से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने सीजन 4 से शो को होस्ट करना शुरू किया था और तब से वे बिग बॉस का चेहरा बन गए हैं। इससे पहले शो को कई अलग-अलग सेलेब्रिटी होस्ट कर चुके हैं। पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था और दूसरे की होस्ट शिल्पा शेट्टी थीं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने बिग बॉस के तीसरे सीजन को होस्ट किया था। इसके बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के होस्ट हैं। बिग बॉस डच शो ‘बिग ब्रदर’ के फॉर्मेट पर आधारित है। भारत में इसकी शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी। आज इसकी गिनती देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में होती है। हर साल बिग बॉस नए ट्विस्ट और नए कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है। सलमान की होस्टिंग ने इस शो को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। हिंदी के अलावा बिग बॉस के कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मराठी वर्जन भी खूब पसंद किए जाते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर