टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है। शो में आने के लिए लगातार कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। इस सीजन की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा होने वाली हैं, जो सुहागन चुड़ैल, एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन के लिए मशहूर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो निया शर्मा इस सीजन की सबसे मंहगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं। रिपोर्ट्स हैं कि निया शर्मा को घर में बिताए जाने वाले हर एक दिन के लिए बिग बॉस के मेकर्स 5 लाख 40 हजार रुपए देंगे। ऐसे में वो हर हफ्ते 37 लाख 80 हजार रुपए चार्ज करने वाली हैं। हालांकि दैनिक भास्कर के सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने निया शर्मा के साथ महज 15 दिनों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में रोहित शेट्टी ने निया के बिग बॉस में जाने पर मुहर लगाई थी। उन्होंने मंच पर अनाउंस किया था कि इस सीजन के फाइनल कंटेस्टेंट्स में से कोई एक बिग बॉस में जाने वाला है। आगे निया का नाम लेते हुए रोहित ने उन्हें बधाई दी है। इस पर निया ने रजामंदी देते हुए शो में जाने की बात पर मुहर लगाई। बताते चलें कि निया इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही हैं। वो एक टास्क के सिलसिले में शो में चंद घंटों के लिए एंटर हुई थीं। ये कंटेस्टेंट भी ले सकते हैं बिग बॉस 18 में एंट्री पॉपुलर टीवी शो कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर का शो में एंटर होना तय माना जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, ये जादू है जिन का एक्टर शहजाद धामी, शोएब इब्राहिम और नायरा बनर्जी भी शो में एंट्री ले सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शिरोडकर को भी शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर