मुकेश खन्ना से बातचीत के दौरान गोविंदा ने वो किस्सा शेयर किया है, जब बी.आर.चोपड़ा का शो रिजेक्ट करने पर गोविंदा को ऑफिस से भगा दिया था। वो शो महाभारत था, जिसमें गोविंदा को अभिमन्यु का रोल दिया जा रहा था। जब गोविंदा ने फिल्ममेकर से कहा कि वो मां के कहने पर शो छोड़ रहे हैं, तो बी.आर.चोपड़ा ने उनकी मां के लिए पागल जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था। गोविंदा ने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया था। लंबे समय बाद उन्हें फिल्म लव 86 में लीड रोल मिला। ठीक इसी समय उन्हें बी.आर.चोपड़ा का शो महाभारत ऑफर हुआ। उस समय खबरें थीं कि लव 86 में लीड रोल मिलने के चलते गोविंदा ने महाभारत में अभिमन्यु का किरदार ठुकरा दिया। इस अफवाह पर गोविंदा ने मुकेश खन्ना से कहा, जब गरीब परिवार का कोई सदस्य आ जाए फिल्म लाइन पर तो अफवाहें सुनते रहिए। गोविंदा ने बताया कि वो गूफी पेंटल के परिवार से बेहद करीब थे। उनकी पत्नी रेणु सफाई जैसे छोटे-मोटे काम के लिए गोविंदा को घर में बुला लिया करती थीं। गूफी पेंटल उस समय महाभारत शो में शकुनी का रोल कर रहे थे और साथ में शो के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे, जबकि इसके डायरेक्टर बी.आर.चोपड़ा थे। वो नहीं जानते थे कि गोविंदा का गूफी के घर में आना जाना है। गोविंदा ने इस पर कहा, एक दिन मैं वहां पहुंच गया। बी.आर.चोपड़ा ने मुझसे कहा कि तुम्हारे लिए अभिमन्यु का रोल सेलेक्ट किया है। इस पर मैंने कहा, सर मम्मी ने मना किया है, ये रोल मैं नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, क्या हैं आपकी मम्मी, मैंने कहा, साध्वी हैं। गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं। वो जो कहती हैं मैं वही करता हूं। मेरे लिए फिल्म लाइन सेकेंड्री है। गोविंदा ने आगे कहा, मैं इतना बड़ा किसी को सोचा नहीं करता था। पूजा-पाठ के जो बच्चे होते हैं उनका दिमाग थोड़ा सा अलग होता है। जब मैंने कहा, मैं नहीं करूंगा, तो उनके मुंह से निकल गया, वो थोड़ी पागल है, वो थोड़े गुस्से वाले थे। मैंने कहा, सर उनकी पहली फिल्म शारदा थी। 9 फिल्में कर चुकी हैं आपकी सीनियर हैं। डेडी भी आपके सीनियर हैं। मैं स्ट्रगल कर रहा हूं। वो जो कह देती हैं, वही होता है। गोविंदा ने जब ये बात मां को बताई, तो मां ने कहा, जाओ उनके सामने जाकर एक्टिंग करना। कहना कि जो आपकी सोच है, उसे मैं खा गया। गोविंदा ने जब मां के कहने पर बी.आर. चोपड़ा से कहा कि आपकी सोच मैं खा गया, तो जवाब में उन्होंने कहा, ये पागल है, इसे बाहर निकालो। इस पर गोविंदा ने कहा, देखिए, आप गोविंदा को बाहर निकाल रहे हैं। आगे गोविंदा ने कहा, बाहर आकर मैंने सोचा कि ऐसे ही खाने-पीने के वांदे चल रहे हैं। मैं वहां बाहर पान खाने लगा, तब थोड़ी देर बाद देखा कि एम्बुलेंस आई तो बी.आर.चोपड़ा को लेकर गई। बताते चलें कि गोविंदा की मां निर्मला देवी 40 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं। वो पटियाला घराने की शास्त्रीय गायिका भी रह चुकी हैं। बताते चलें कि महाभारत ठुकराने के बाद गोविंदा ने कभी बी.आर. चोपड़ा के साथ काम नहीं किया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने दिया ‘फर्जी 2’ का अपडेट:बोलीं- स्क्रिप्ट पर काम जारी, इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
एक्टर्स की भारी फीस को लेकर नाराज सुभाष घई:बोले- ये ट्रेंड फिल्ममेकर्स ने नहीं कॉर्पोरेट्स ने शुरू किया, बजट का 70% एक्टर्स को मिलता है
फिल्म ‘मॉम’ के सीक्वल में नजर आएंगी खुशी कपूर:बोनी कपूर ने किया खुलासा, बोले- बेटियां अपनी मां की तरह कामयाब होंगी