January 21, 2025
बेटी को याद कर इमोशनल हो जाते थे अभिषेक:डायरेक्टर सुजीत बोले शूटिंग के वक्त उन्हें आराध्या से दूर होने का दुख भी था

बेटी को याद कर इमोशनल हो जाते थे अभिषेक:डायरेक्टर सुजीत बोले- शूटिंग के वक्त उन्हें आराध्या से दूर होने का दुख भी था

डायरेक्टर सुजीत सरकार ने खुलासा किया है कि अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन आराध्या को याद करके इमोशनल हो जाते थे। डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते पर बेस्ड है। इस वजह से शूटिंग के वक्त अभिषेक को अपनी 13 साल की बेटी की और याद आती थी। बेटी को याद कर कई बार भावुक हुए अभिषेक
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा- ऐसे कई सीन्स हैं, जहां वो (अभिषेक) इमोशनल हो गए क्योंकि मेरी भी बेटियां हैं और उनकी भी बेटी है। कहीं ना कहीं वो काम में रिफ्लेक्ट तो करेगा। सुजीत सरकार ने यह भी खुलासा किया कि ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ इमोशनल सीन्स के दौरान, अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के बारे में सोचा करते थे। उन्होंने आगे कहा- मुझे पता है कि कभी-कभी वह मुझे नहीं बताते थे। लेकिन मुझे पता है कि वो इससे इफेक्ट होते थे। फिल्म आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई है। फिल्म में अभिषेक के अलावा अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर और पर्ल डे भी मेजर रोल में दिखे हैं। हालांकि सुजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करने में असफल रही। ‘बेटी की शादी में डांस करना पिता का सपना’
हाल में ही एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बेटी आराध्या के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- फिल्म आई वांट टू टॉक की कहानी पिता और बेटी की जोड़ी के बारे में है। जिसमें पिता के पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन हैं और वह अपनी बेटी से किए गए वादों को पूरा करना चाहता है। उसकी बेटी उससे पूछती है कि क्या आप मेरी शादी में डांस करोगे? मुझे लगता है कि किसी भी पिता के लिए उसकी बेटी की शादी उसके जीवन का सबसे बड़ा पल होता है, एक पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी में डांस करे। उन्होंने आगे कहा- मेरी बेटी अभी छोटी है लेकिन एक पिता होने के नाते मैं उस इमोशन को फील करता हूं। मेरी बेटी के साथ रहने के लिए मुझे जो करना पड़े मैं करुंगा। तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में हैं अभिषेक
वहीं, इन दिनों अभिषेक, ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो एक्ट्रेस निमृत कौर को डेट कर रहे हैं। हालांकि एक्टर के एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था। सूत्र का कहना था कि एक्टर इस मुद्दे पर इसलिए शांत हैं क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के लिए कहा गया है। अभिषेक बच्चन ने जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अभिषेक बच्चन ने की आराध्या पर बात:कहा- बेटी के साथ रहने के लिए जो करना पड़े मैं करूंगा, तलाक की अफवाहों से सुर्खियों में हैं अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर ने एक कैंसर पीड़ित शख्स की भूमिका निभाई है। पढ़ें पूरी खबर…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.