बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी 2001 में अमेरिका में थे, जब न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था। उस वक्त वह लॉस एंजेलिस में संजय गुप्ता की फिल्म ‘कांटे’ की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील ने खुलासा किया कि 9/11 के बाद होटल में उन्हें अमेरिकी पुलिस ने आतंकी समझकर बंदूक की नोक पर रोक लिया और हथकड़ी लगा दी। होटल में चाबी भूलने से मचा हड़कंप चंदा कोचर के पॉडकास्ट में सुनील ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन जब वह सोकर उठे, तो टीवी पर 9/11 हमले की खबरें चल रही थीं। वह होटल के नीचे गए और जब वापस लौटे, तो अहसास हुआ कि वह कमरे की चाबी भूल गए हैं। इसी दौरान लिफ्ट में एक अमेरिकी शख्स मौजूद था, जो सुनील को लगातार घूर रहा था। मैंने उससे पूछा, ‘क्या आपके पास चाबी है? मेरा स्टाफ बाहर गया है और मैं चाबी भूल गया हूं।’ लेकिन वह भाग गया और बाहर हंगामा मच गया। कुछ ही सेकंड में पुलिस और हथियारबंद गार्ड आ गए और मुझसे कहा- ‘झुक जाओ, वरना गोली मार देंगे।’ हथकड़ी पहनाकर नीचे बैठा दिया सुनील के मुताबिक, उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। पुलिस ने उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया और हथकड़ी पहनाकर रोक लिया। इसी दौरान फिल्म की प्रोडक्शन टीम वहां पहुंची और होटल के एक पाकिस्तानी मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सुनील बॉलीवुड एक्टर हैं। इसके बाद जाकर पुलिस का शक दूर हुआ। सुनील ने कहा, ‘उस वक्त माहौल बहुत तनावपूर्ण था। मेरी दाढ़ी भी उस समय कुछ अलग स्टाइल की थी, शायद इसी वजह से मुझ पर शक किया गया।’ उन्होंने यह भी बताया कि लिफ्ट में मौजूद शख्स शायद अंग्रेजी नहीं समझता था। उन्होंने कहा, ‘मैंने इशारों में ‘की (चाबी), लिफ्ट’ कहा, लेकिन शायद वह समझ नहीं पाया और गलतफहमी हो गई।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अमिताभ की बढ़ती उम्र का असर काम पर पड़ रहा:ब्लॉग के जरिए चिंता जाहिर की, कहा- सेट पर लाइनें बोलते वक्त गलतियां कर देता हूं
‘स्क्रिप्ट में था दम, लेकिन प्रोड्यूसर के इरादे खराब’:विक्की कौशल की को-स्टार रहीं अलंकृता सहाय ने बताई पंजाबी फिल्म छोड़ने की वजह
मीका सिंह के बयान पर बिपाशा बसु का पटलवार:बोलीं- जहरीले लोग अराजकता पैदा करते हैं, खुद की गलती दूसरों पर मढ़ते हैं