बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल:मोदी पर कस रहे तंज, कोई जावेद अख्तर पर बोला- अपने एक्टर भेज दो हानिया-फवाद एक्टिंग सिखा देंगे

पाकिस्तानी एक्टर्स को अब न सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बल्कि सोशल मीडिया से भी रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर्स के खिसियाते हुए बोल बिगड़ने शुरू हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही जावेद अख्तर ने इस बैन पर कहा था कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को इज्जत दी गई, लेकिन बदले में पाकिस्तान ने कभी इंडियन कलाकारों को मौका नहीं दिया। इस पर पाक एक्टर ने कहा है कि कुछ लोग इज्जत के लायक नहीं होते। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया है कि अगर भारतीयों को पाकिस्तानियों से आपत्ति है, तो उन्हें फिल्म में कास्ट ही क्यों करते हैं। मोदी भाई, अब क्या अम्मी से शिकायत लगाएंगे?- अर्सलान नसीर बुधवार को हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट इंडिया में रिस्ट्रिक्ट कर दिए गए हैं। बैन होने वाले एक्टर में अर्सलान नसीर भी शामिल हैं। अकाउंट रिस्ट्रिक्ट होने के बाद उन्होंने लिखा है, मोदी ब्रो, तुमने मुझे इंडिया में बैन कर दिया है? अब क्या, मेरी अम्मी को शिकायत लगाओगे? वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी एक्टर मलिक अकील ने जावेद अख्तर के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में कभी भारतीय कलाकारों को सम्मान नहीं मिला। जावेद अख्तर के बयान पर मलिक अकील ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा है, जावेद साहब कुछ लोग इज्जत के काबिल नहीं होते और जब हम उन्हें ज्यादा इज्जत देते हैं तो रिजल्ट आप जैसे निकलते हैं। कास्ट करते ही क्यों हैं आप पाकिस्तानी एक्टर्स को, लगता है आपके पास हमारे जैसे एक्टर्स नहीं हैं। आप अपने एक्टर्स को भेज दीजिए, हानिया और फवाद उन्हें एक्टिंग सिखा देंगे, फिर करते रहना आप एक्टर्स को कास्ट। बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन कर दिया गया है। फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दिया गया है वहीं दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार 3 से इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने का इरादा करने वालीं एक्ट्रेस हानिया आमिर को फिल्म से निकाल दिया गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post