साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीढ़ियों पर फिसलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, विजय की टीम ने तुरंत उन्हें संभाल लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्टर मुंबई में अपने सॉन्ग का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। विजय देवरकोंडा शुक्रवार को मुंबई के मिथिबाई कॉलेज पहुंचे थे, जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने अपकमिंग सॉन्ग का प्रमोशन किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद, जब विजय बाहर आ रहे थे, तो अचानक सीढ़ियों पर उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए। बता दें, विजय देवरकोंडा पहली बार हिंदी म्यूजिक वीडियो – साहिबा में नजर आएंगे। इस गाने में उनके साथ जसलीन रॉयल और राधिका मदान भी दिखेंगी। कुछ दिन पहले ही, विजय और राधिका ने सोशल मीडिया पर इस म्यूजिक वीडियो की झलक फैंस के साथ शेयर की थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
FWICE का फिल्म इंडस्ट्री से तुर्की का बहिष्कार की अपील:पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का करें बायकॉट, कहा- देश पहले आता है
9 टाइटल जीते, माइक टायसन से भी किया मुकाबला:बॉक्सिंग चैंपियन जूलियस फ्रांसिस अब बने राम चरण के बाउंसर, ऐसा रहा है करियर
बेतुके सवाल पर भड़कीं प्रीति जिंटा:कहा- किसी मेल टीम मालिक से ये सवाल पूछेंगे? भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए; मुझे इज्जत दो जिसकी हकदार हूं