एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी कमर को लेकर तंज कसे। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने भी बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, आपके पास शायद बहुत ज्यादा समय और बहुत सारी निगेटिविटी है बाहर निकालने के लिए। ओह, उसका वजन बढ़ गया है! क्या आप जानते हैं कि मुझे सबसे ज्यादा क्या खुशी देता है? ये देखना कि कम से कम कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी सोच रखते हैं। कभी तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को ऊपर उठाने के लिए कीजिए, उन्हें नीचे गिराने के लिए नहीं।’ करिश्मा तन्ना की कमर पर लोगों ने कसा था तंज दरअसल, करिश्मा तन्ना ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक किया था। इसके बाद से ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी कमर को लेकर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया था। इन शोज में नजर आ चुकी हैं करिश्मा ‘नागिन 3’, ‘कयामत की रात’ और ओटीटी प्रोजेक्ट ‘स्कूप’ जैसे शोज के जरिए करिश्मा तन्ना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।वह हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। साल 2022 में उन्होंने वरुण बंगेरा से शादी की थी। यह शादी बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करता रहता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
संदीप रेड्डी की ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी की एंट्री:फिल्म में दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस, पहली बार पर्दे पर प्रभास के साथ आएंगी नजर
अभिनव शुक्ला के साथ दो ब्रांड ने किया धोखाधड़ी:सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा
अबीर गुलाल के म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी बोले:मेहनत रुकती है तो बुरा लगता है, लेकिन मेरे लिए पहले देश आता है