हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता और भारत कुमार के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय मनोज कुमार की आत्मिक शांति के लिए उनका परिवार सरस्वती तीर्थ पर आया। यहां उन्होंने सरस्वती के पावन तट पर अपने पिता की आत्मिक शांति के लिए पिंडदान कर धार्मिक अनुष्ठान किया। परिवार ने पुरोहित के पास अपनी वंशावली भी देखी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मनोज कुमार के बेटे कुणाल और विशाल पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पिता के निमित्त विधिपूर्वक पिंडदान किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे भगवान कार्तिकेय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धाभाव से कार्तिकेयजी को तेल अर्पित किया। उन्होंने बड़े शिवालय पृथ्वेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन किए। बेटों में दिखी संस्कारों की झलक लोगों ने कहा कि मनोज कुमार न सिर्फ अभिनय में पारंगत थे, बल्कि उनके अंदर भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के प्रति गहरी निष्ठा थी। यही संस्कार उनके बेटे कुणाल और विशाल में दिखे। उन्होंने पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही सरस्वती तीर्थ पर मंदिरों के दर्शन भी किए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान बने माता-पिता:एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म; सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नाम भी किया रिवील
सलमान खान के सपोर्ट में बोले अक्षय कुमार:कहा- टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा, ‘सिकंदर’ को लेकर किया जा रहा था ट्रोल
सुनीता ने कहा- हमेशा गोविंदा को हंसाया है, रुलाया नहीं:कपल तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में था, दोनों की शादी को हुए 37 साल