बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। 75 वर्षीय नौरंग यादव पिछले कुछ समय से ब्रेन हेमरेज से जूझ रहे थे। एम्स में उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर मिलते ही राजपाल यादव और उनके परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए। राजपाल के बड़े भाई श्रीपाल यादव ने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 25 जनवरी को उनके पैतृक गांव बंडा के कुंडरा में किया जाएगा। इस दुखद खबर के बाद से उनके पैतृक आवास पर गांव के लोग पहुंच रहे हैं। मैं पापा के साथ ही था- राजपाल यादव दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्टर राजपाल यादव ने बताया, मैं तो 10 दिन से पापा के साथ था। शाहजहांपुर-दिल्ली के चक्कर काट रहा था। बस एक दिन के लिए काम से विदेश गया हुआ था। फिर वापस आ गया। पापा को दिल्ली से लेकर शाहजहांपुर आ रहा हूं। गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा। पापा को यूरिन इन्फेक्शन हो गया था। वो ब्रेन हेमरेज की बीमारी से पहले से ही जूझ रहे थे। अपने क्षेत्र से हमेशा रहा गहरा जुड़ाव उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर के मूल निवासी राजपाल यादव बॉलीवुड में जाने से पहले अपने क्षेत्र में सक्रिय कलाकार थे। उन्होंने शाहजहांपुर के गांधी भवन समेत कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और रंगमंच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। बॉलीवुड में सफल करियर बनाने के बाद भी उनका अपने जन्म स्थान से गहरा जुड़ाव बना रहा। जहां आज भी उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। अभिनेता की पुरानी भावुक पोस्ट आई सामने पिता के निधन के बाद अभिनेता राजपाल यादव की एक पुरानी सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई है। पिता के साथ फोटो लगाकर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं’। बता दें कि कुंडरा गांव से फिल्मी दुनिया मुंबई तक राजपाल यादव के सफर में उनके पिता का बड़ा संघर्ष रहा है। वहीं, राजपाल यादव का गांव से हमेशा लगाव रहा है। वह त्योहारों पर यहां आते हैं। उन्होंने अपने गांव में धार्मिक कार्यक्रम भी कराए। राजपाल यादव को जान से मारने की मिली थी धमकी बुधवार को एक्टर सहित 4 स्टार्स को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शामिल हैं। उनको धमकी भरा ईमेल भेजा गया। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। बता दें, एक्टर राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव शिक्षक हैं। छोटे भाई राजेश यादव ग्राम प्रधान हैं। चौथे भाई प्रापर्टी डीलर हैं और मुम्बई में ही रहते हैं। पांचवें भाई सत्यपाल गांव में ही रहते हैं। एक्टर के पिता किसान थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बिग बॉस-18 के ग्रैंड फिनाले का TRP 3.1 रहा:इससे कई साल के रिकॉर्ड टूटे; एक्टर करण वीर मेहरा बने थे विनर
रोशन परिवार पर क्यों बनाई गई डॉक्यूमेंट्री:राकेश रोशन बोले- सर्चिंग में पिता का नाम नहीं मिला, तब लगा ‘रोशन्स’ के बारे में बताना जरूरी
शाहिद ने फिल्मों में आने के लिए 250 ऑडिशन दिए:बोले- एक समय था जब लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के भी पैसे नहीं थे