बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर में उनके बेटे कमरुदीन का किरदार निभाने वाले अयान खान हरियाणा के कुरुक्षेत्र के छोटे से गांव ज्योतिसर के रहने वाले है। मात्र 12 साल का यह चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में खास जगह बना चुका है। अयान की अभी तक उसकी 4 फिल्में चंदू चैंपियन, चश्मा, विजय 69 और सिकंदर रिलीज हो चुकी हैं, जबकि 2 फिल्में मेही और कोहिनूर जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। दोनों में उनका रोल लीड वाला ही है। बॉलीवुड के इस नन्हे सितारे से दैनिक भास्कर खास बातचीत की। इसमें आयान ने कहा कि यदि सपना बड़ा हो तो गांव की गलियों से भी सीधा फिल्मी पर्दे तक पहुंचा जा सकता है। हरियाणा से जुड़ाव, शिक्षा, बॉलीवुड तक का सफर और भविष्य की योजनाओं पर अयान ने खुलकर बातचीत की, पढ़िए सवाल-जवाब… सवाल : अभिनय की शुरुआत कैसे हुई?
जवाब : अयान ने बताया कि उनके पिता गोपाल उर्फ हसन अली भी एक्टर हैं और मां आयशा खान गृहिणी हैं। हरियाणा के ज्योतिसर में उनकी जमीन है। पिता ने पंजाबी फिल्म ‘प्यार ना माने हार’ में लीड रोल किया है। ये फिल्म लव स्टोरी थी, जिसमें हसन अली अपने प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंचते हैं। परिवार में शुरू से ही अभिनय का माहौल रहा है, ऐसे में अयान का भी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अभिनय से जुड़ाव रहा है। सवाल: बॉलीवुड तक कैसे पहुंचे?
जवाब: अयान ने बताया कि पिता 2005 में मुंबई चले गए थे। मेरा जन्म मुंबई में ही हुआ। अभी वह 7वीं क्लास में पढ़ रहा है। फिलहाल वे मुंबई में रह रहे है। पिता हसन अली के दोस्त है चंद्र अग्रवाल, जो मुंबई में निर्देशक है। उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में चंद्र अग्रवाल अंकल का बहुत बड़ा रोल है। मैने उनके पास रहकर ही एक्टिंग सीखी थी। बताया कि मेरे पिता चंद्र अग्रवाल को अपना बड़ा भाई मानते है। उनकी वजह से ही मुंबई में मेरे अभिनय करियर की शुरुआत हुई। सवाल : बॉलीवुड में पहला ब्रेक कब मिला?
जवाब: अयान ने बताया 8 साल की उम्र में पिता को बगैर बताए अपनी मां के साथ जाकर मुंबा देवी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। इसमें उसे अजय देवगन के बचपन का रोल करना था, मगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। तब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अयान का ऑडिशन लिया था। अब उन्होंने ही अयान को चंदू चैंपियन के लिए बुलाया। इसके बाद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अयान का ऑडिशन लिया और चंदू चैंपियन में काम करने का मौका मिला। सवाल: सलमान खान की सिकंदर कैसे मिली?
जवाब: अयान के पिता हसन अली ने बताया कि एडिटर नितिन वैद्य ने चंदू चैंपियन के सीन को एडिट किया था। उन्होंने अयान की एक्टिंग देखी तो चश्मा फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान को अयान को फिल्म देने की डिमांड की। इस फिल्म के बाद अयान ने सिकंदर फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने अयान की एक्टिंग देखी तो उसे सलमान खान के बेटे कमरुदीन का रोल मिल गया। सवाल: किन-किन मूवीज में बड़ा रोल मिला?
जवाब: अयान ने बताया कि उसने फिल्म चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के बचपन का किरदार ‘मुरली कांत पाटेकर’ निभाया, जिसे खूब सराहा गया। मार्च में रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में काम किया है। इस फिल्म में अयान ने उनके बेटे अर्जुन का रोल निभाया है। मूवी ‘विजय 69’ में उन्होंने अनुपम खैर के पोते अखिल का रोल किया। सवाल : सलमान के साथ काम करके कैसा लगा?
जवाब: अयान ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उसकी एक्टिंग देखी। उसकी एक्टिंग से सलमान इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे एक शानदार साइकिल गिफ्ट में दे दी। अक्सर सलमान उससे फोन पर बात भी करते हैं, जबकि कार्तिक आर्यन उसे अपना पार्टनर मानते हैं। वे बोलते हैं और पार्टनर क्या हाल है। फिल्म में दोनों ने उसके साथ खूब सहयोग किया। अयान को सम्मानित किया
अयान के कुरुक्षेत्र आगमन पर इंडियन ह्यूमन राइट्स की ओर से उसे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अयान के पिता हसन अली बताते हैं कि बेटे की उपलब्धि से वे बेहद खुश है। उन्हें पूरा विश्वास है कि अयान आगे चलकर अभिनय के क्षेत्र में बना नाम कमाएगा। शुरुआत अच्छी हुई है, उम्मीद और भरोसा है कि आगे भी सबकुछ रहेगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए’:फिल्म सनम तेरी कसम के मेकर्स भड़के, कहा- हम सरकार के साथ हैं
‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’:ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे
फैंस ने की सेल्फी की जिद तो भड़के जूनियर एनटीआर:बोले- ऐसा बर्ताव करोगे तो सिक्योरिटी बाहर निकाल देगी; RRR की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे