बोनी कपूर ने हाल ही में उस घटना का जिक्र किया है, जब उन्होंने पहली बार दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को प्रपोज किया था। हालांकि एक्ट्रेस को बोनी कपूर का यह प्रपोजल पसंद नहीं आया था। वजह यह थी कि उस वक्त बोनी कपूर शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे। इस कारण श्रीदेवी ने उनसे 6 महीने तक बात नहीं की थी। बोनी कपूर ने कहा- मैंने वही किया जो मेरे दिल ने कहा एबीपी को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा, ‘मुझे उन्हें मनाने में चार-पांच-छह साल लग गए। जब मैंने उन्हें प्रपोज किया तो उन्होंने मुझसे 6 महीने तक बात नहीं की। उन्होंने कहा था- तुम शादीशुदा हो और तुम्हारे दो बच्चे हैं। तुम मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकते हो। लेकिन मैंने वही कहा जो मेरे दिल में था और किस्मत ने मेरा साथ दिया।’ पहली पत्नी के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे बोनी कपूर ने यह भी बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी वह श्रीदेवी से प्यार करते थे। लेकिन उन्होंने पहली पत्नी मोना शौरी से अपनी भावनाएं कभी नहीं छिपाई थीं। वो मोना शौरी के साथ तब तक दोस्त बन कर रहे, जब तक कैंसर से उनकी मौत नहीं हो गई। बोनी कपूर बोले- पार्टनर के प्रति ईमानदार रहना चाहिए बोनी कपूर ने आगे कहा- अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होना हमेशा बेहतर होता है। इसी तरह आपको अपने बच्चों के प्रति ईमानदार होना चाहिए। मैं अपने बच्चों का दोस्त हूं। मैं अपने बच्चों के लिए मां हूं, उनके लिए पिता भी हूं। किसी भी रिश्ते में समझ बहुत जरूरी है और यह समय के साथ बढ़ती जाती है। बोनी कपूर ने 1996 में श्रीदेवी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों दो बेटियों जान्हवी और खुशी के पेरेंट्स बने।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर