November 24, 2024
ब्रिटिश इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ की ऑस्कर में एंट्री:इंडिया में रिलीज नहीं हुई इसलिए Uk से मिली एंट्री, ‘लापता लेडीज’ को देगी टक्कर

ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ की ऑस्कर में एंट्री:इंडिया में रिलीज नहीं हुई इसलिए UK से मिली एंट्री, ‘लापता लेडीज’ को देगी टक्कर

‘लापता लेडीज’ के बाद अब एक और हिंदी फिल्म की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। यह संध्या सूरी की फिल्म संतोष है। जिसे यूके ने 2025 में होने वाले ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के रूप में चुना है। बाफ्टा ने किया फिल्म का चयन डेडाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म संतोष का चयन बाफ्टा ने किया है। इस ऑर्गनाइजेशन को यूके की तरफ से एंट्री सबमिट करने के लिए अपॉइंट किया गया है। यूके ने हिंदी फिल्म का क्यों किया चयन? अकादमी के नियमों के मुताबिक, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भेजी जाने वाली फिल्म ज्यादातर नॉन इंग्लिश होनी चाहिए, इसलिए यूके ने इस फिल्म का चयन किया है। भारत की ओर से फिल्म को क्यों नहीं मिली ऑस्कर में एंट्री? भारत की ओर से किसी भी फिल्म को ऑस्कर में एंट्री पाने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना पड़ता है। जैसे वो फिल्म भारत में रिलीज होनी चाहिए। फिल्म को सिनेमाघरों में लगातार सात दिन तक दिखाया जाना चाहिए। 50 फीसदी से ज्यादा फिल्म हिंदी में होनी चाहिए। इसके साथ ही फिल्म का टाइम ड्यूरेशन 40 मिनट से ज्यादा का होना चाहिए। जबकि फिल्म संतोष को अब तक भारत में रिलीज ही नहीं किया गया है, इसलिए इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में एंट्री नहीं मिली। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है प्रीमियर संतोष फिल्म एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है। संध्या सुरी ने इस फिल्म को लिखने के साथ ही डायरेक्ट किया है, जो ब्रिटिश-इंडियन फिल्मकार हैं। इसके अलावा फिल्म को माइक गुड्रिज, जेम्स बॉशर, बल्थाजार डी गने और एलन मैकएलेक्स द्वारा बनाया गया है। वहीं, अमा अमपाडु, ईवा येट्स, डायर्मिड स्क्रिमशॉ, लूसिया हस्लौएर और मार्टिन गेरहार्ड इसके एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। ब्रिटेन में ये फिल्म जबरदस्त सक्सेसफुल रही है। फिल्म ‘संतोष’ की कहानी क्या है? ‘संतोष’ इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का ही नाम है। जिसकी शादी होती है और कुछ ही वक्त में उसके पति का निधन हो जाता है। इसके बाद उसे पति के बदले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिलती है, तभी एक छोटी बच्ची की हत्या हो जाती है। इसके बाद वो हत्या की गुत्थी सुलझाती हुई नजर आती है। इस फिल्म में संतोष का किरदार शहाना गोस्वामी ने निभाया है। जबकि उनके साथ सुनीता राजवार भी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.