मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई है। साथ ही, उन्होंने नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। मुझे मालूम है कि आप लोग महान लोग हैं। आप बहुत बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शो में बैठकर अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपको पहले ही चले जाना चाहिए। सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में छोड़कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निकल गए। उनके निकलने के बाद बाकी मंत्री और अन्य डेलिगेट्स भी निकल गए। भजनलाल शर्मा के इस रवैये पर सोनू निगम ने राजनेताओं पर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार देर रात सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक आर्टिस्ट की पीड़ा को शेयर किया है। सोनू निगम ने कहा- अभी जयपुर में मैंने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक कॉन्सर्ट किया है। यहां बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। इसमें बहुत सारे नामी लोग मौजूद रहे। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए डेलिगेट्स यहां मौजूद रहे। ये लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, यूथ मिनिस्टर, स्पोट्र्स मिनिस्टर बहुत सारे लोग थे। अंधेरे की वजह से मैं बहुत सारे लोगों को देख भी नहीं पाया। शो के बीच में मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और कई मंत्री उठकर चले गए। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट्स थे, वह भी चले गए। आपको जाना ही है तो आया ही मत करो
मेरा यह निवेदन सारे पॉलिटिशियन से है कि आप ही अगर अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे? वह भी क्या सोचते होंगे? मैंने कई देशों में कॉन्सर्ट किया है। ऐसा कुछ वहां नहीं देखा। अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है। वहां का कोई प्रेसिडेंट बैठा हो तो वह उठकर नहीं जाएगा। अगर जाएगा तो वह बोलकर जाएगा। मेरा निवेदन है कि अगर आपको जाना ही है तो आया ही मत करो। शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच में उठकर चले जाना, यह बड़ी नाकद्रदानी है। यह सरस्वती का अपमान है। ऐसे शोज सोनू आपको नहीं करने चाहिए
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने कहा- ऐसा मैंने नोटिस नहीं किया है, जब आप लोग (सीएम और मंत्री) गए तो मुझे बहुत सारे लोगों के मैसेज आए कि ऐसे शोज सोनू आपको नहीं करने चाहिए। पॉलिटिशियन के लिए आपको परफॉर्म नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर वही उठकर चले जाएंगे तो आर्ट की कद्र कहां होगी। मेरा आपसे निवेदन है कि आपको जाना ही हो तो परफॉर्मेंस के पहले ही चले जाएं। आप बैठा ही न करें। 11 दिसंबर तक होगा राइजिंग राजस्थान
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट हो रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने आए देसी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से रूबरू करवाने की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित मंत्री परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश-विदेश से आए डेलिगेट्स, उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें… सीएम भजनलाल बोले- खनन कारोबारी लाभ कमा रहे, बताते नहीं:राइजिंग राजस्थान में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- जयपुर-दिल्ली का 2 घंटे में सफर होगा तय सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान खनिज के क्षेत्र में भी अग्रणी राज्य है। हमारे यहां 82 खनिजों का भंडार है। खनिज कारोबारी खनन क्षेत्र में खूब लाभ कमा रहे हैं, लेकिन जब भी इनसे पूछो तो कहते हैं कि बस काम चल रहा है, ठीक है साहब। मैं इनसे कहता हूं कि अगर आपको इतना ही नुकसान हो रहा है तो नुकसान में काम क्यों कर रहे हो? (पूरी खबर पढ़ें)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सुभाष घई @80 कभी स्टूडियोज में एंट्री नहीं मिलती थी:पिता के निधन के वक्त करते रहे शूटिंग; कट्टर दुश्मन दिलीप कुमार-राज कुमार को साथ लाए
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई, 5 जगह चोट लगी:दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचा था; पुलिस ने सैफ का बयान दर्ज किया
97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा:इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को जगह; प्रियंका चोपड़ा इसकी प्रोड्यूसर, हिंदी भाषा में बनी है फिल्म