March 28, 2025
भाभी जी..एक्टर आसिफ शेख की बिगड़ी तबीयत:देहरादून में शूटिंग छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह, शो से ब्रेक लिया

भाभी जी..एक्टर आसिफ शेख की बिगड़ी तबीयत:देहरादून में शूटिंग छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह, शो से ब्रेक लिया

भाभी जी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें शो की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा है। एक्टर ने बताया है कि डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। जाहिर है कि एक्टर कुछ दिनों तक शो की शूटिंग नहीं कर सकेंगे। आसिफ शेख ने तबीयत बिगड़ने पर कहा है, मैं देहरादून में भाभी जी घर पर हैं की शूटिंग कर रहा था। अचानक मेरे पैर सुन्न होने लगे और फिर सायटिका के दर्द से हालत और बिगड़ गई। मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और अब मुझे डॉक्टर्स ने कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। मैं 18 मार्च को मुंबई आया था, तब से ही रेस्ट कर रहा हूं और मेरा ट्रीटमेंट जारी है। मुझे लगता है कि मैं एक और हफ्ते तक आराम करूंगा, आशा है कि मैं जल्द ही कैमरे के सामने आ जाऊंगा। 23 मार्च को हुआ भाभी जी शो के राइटर का निधन पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं के राइटर मनोज संतोषी का 23 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने जीजा जी छत पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन जैसे कई शोज लिखे हैं। उनका निधन हैदराबाद में हुआ है। उन्हें लिवर संबंधित दिक्कतें थीं, जिनका ट्रीटमेंट चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार 24 मार्च को बुलंदशहर में हुआ है। बताते चलें कि आसिफ शेख शो भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं। वो इस शो में अब तक 400 से ज्यादा किरदार निभा चुके हैं। इतने सारे किरदार निभाकर, एक्टर ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। आसिफ ने 1985 के टीवी शो हम लोग से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आसिफ अपने 40 सालों के एक्टिंग करियर में करीब 130 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें करण अर्जुन, यस बॉस, बाल ब्रह्मचारी, प्यार किया तो डरना क्या शामिल हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.