भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इसी बीच जब एक्टर कुणाल खेमू ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की, तो उनकी देर से आई पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘डर, दिल टूटना, बेचैनी, नुकसान, जीत, उलझन, एकता की भावना, बंटवारे की भावना, गुस्से की भावना, दुख की भावना, ताकत की भावना और बेबसी की भावना। वीरता की भावना, आभार की भावना, सुन्नता की भावना, और सच्चाई को समझने की भावना। धीरे-धीरे चीजें सामान्य होने लगती हैं या उसके करीब पहुंचने लगती हैं। हमने एक व्यक्ति के तौर पर, एक परिवार के रूप में और एक देश के रूप में कठिन समय झेला है। हमने पहले भी ऐसे दौर देखे हैं और मुझे यकीन है कि आगे भी देखने पड़ेंगे। मैं ‘हम’ कहता हूं क्योंकि भले ही यह स्थिति हम में से अधिकतर को सीधे तौर पर प्रभावित न कर पाई हो, लेकिन फिर भी इसने हम सबको किसी न किसी रूप में जरूर प्रभावित किया। हम सभी ने इसे अपने-अपने तरीके से संभाला। लेकिन जानों की क्षति और उस डर के असर की भरपाई कभी नहीं की जा सकती, जो इसने कई लोगों के दिलों में छोड़ दिया है। आतंक का इस दुनिया में कोई स्थान नहीं होना चाहिए और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में दिया गया जवाब उसी का हकदार था। एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैं देश के नेताओं और हमारी सशस्त्र सेनाओं की ताकत का आभारी हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने देश के लोगों और इसकी मूल्यों की रक्षा की, बल्कि इसलिए भी कि उन्होंने पूरी दुनिया को यह दिखा दिया कि अगर हम सम्मान में सिर झुका सकते हैं, तो हम यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई उस पर पैर रखे। और अगर कोई हमें या हमारे परिवारों और देशवासियों की जान को खतरे में डालता है, तो हम उस खतरे को कुचलने की ताकत और संकल्प दोनों रखते हैं। जैसे ही कुणाल ने यह पोस्ट शेयर की तो लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। पोस्ट देर से करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। एक यूजर ने लिखा, ‘सो जाओ भाई,’ तो दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ‘अब याद आया आपको, बड़ी जल्दी याद आया।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
काला हिरण शिकार केस में सैफ,नीलम,तब्बू, सोनाली की मुश्किलें बढ़ीं:हाईकोर्ट पहुंची सरकार, बरी करने को दी चुनौती; 28 जुलाई को होगी सुनवाई
आलिया को ‘नेपो किड’ कहने वालों पर भड़के करण:बोले- पहले उसकी फिल्में देखिए, अगर इसके बाद भी ऐसा कहते हैं तो आप मूर्ख हैं
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी तबीयत:लिवर में निकला ट्यूमर, होगा ऑपरेशन, पति शोएब बोले – ‘बस दुआ करिए’