May 1, 2025

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी बैन हुई अबीर गुलाल:पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर बोले- मेकर्स को बड़ा नुकसान होगा, फिल्म की रिलीज टली

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए। जब हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा ने ली तो भारत और पाकिस्तान के संबंध फिर बिगड़ गए। इसका खामियाजा अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल को भुगतना पड़ रहा है। आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अब भारत के बाद पाकिस्तान में भी फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दिया गया है। जहां भारत को पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से आपत्ति है, वहीं पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म पाकिस्तान में रिलीज करने से इनकार कर रहे हैं। हाल ही में सियासत डॉट कॉम ने पाकिस्तान के सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद के हवाले से पाकिस्तान में अबीर गुलाल बैन होने की खबर पर मुहर लगाई है। सतीश आनंद के अनुसार, इस बैन से फिल्ममेकर्स को बड़ा नुकसान होगा। पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म को रिलीज करने का समय पहले से ही बेहद खराब चुना गया था। आतंकी हमले से पहले ही हो रहा था फिल्म का विरोध बताते चलें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म अबीर गुलाल को बैन कर दिया गया है, हालांकि इसका विरोध इससे पहले ही शुरू हो चुका था। 1 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसी भी सूरत में ये फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, कुछ घटिया लोग नाक में दम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कुचलने का काम मन सैनिक का होगा। हम करेंगे और करते रहेंगे। इसका मतलब ये नहीं है कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने फवाद खान की फिल्म के बारे में कहा, ‘भारत में पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर नफरत है। जब पाकिस्तान से कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय लोग उसे देखना पसंद नहीं करते। एक-आध फिल्म को एक मिनट के लिए देखने की बात अलग है, लेकिन पाकिस्तान के आर्टिस्ट की फिल्में भारतीय ऑडियंस में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पातीं। इसीलिए पाकिस्तान के स्टार्स कभी भी भारत में सफल नहीं हो पाए। मैं तो पाकिस्तानियों को यह सलाह दूंगा कि हिंदुस्तान के मार्केट को एक्सप्लोर करने से बेहतर है कि वे अपने ही देश में काम करें। बताते चलें कि फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि साइड रोल में लीजा हेडन, सोनी राजदान, रिद्धी डोगरा, फरीदा जलाल, परमीत सेठी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में 29 सितंबर से शुरू हुई थी, और इसे आरती एस. बागरी ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी हैं। फिल्म में भारत और यूके के कई शानदार कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.